Uttarkashi Avalanche: उत्तरकाशी में हिमस्खलन में फंसे 21 पर्वतारोही, 10 ने गंवाई जान, CM धामी ने जताया दुख
यह समुद् तल से 16 हजार किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित होता है। हालांकि, सुरक्षाकर्मी हेलीकॉप्टर की मदद से लोगों को रेस्क्यू कर रहे हैं। फंसे लोगों को बचाने का सिलसिला जारी है। वहीं, दुखद खबर यह भी है कि 10 पर्वतारोहियों के शव भी बरामद किए गए हैं। उधर, कुछ और लोगों के फंसे होने की संभावना है।
नई दिल्ली। उत्तराखंड के द्रौपदी इलाके में स्थित डंडा -2 पर्वत हिमस्खलन की खबर प्रकाश में आई है। हिम्सखलन में 21 लोगों के फंसने की खबर है। दरअसल, डंडा-2 पर्वत पर 170 पर्वतारोहियों का समूह प्रशिक्षण ले रहा था। तभी 21 पर्वतारोहियों के फंसने की खबर प्रकाश में आई। हालांकि, अब तक 8 को रेस्क्यू कर लिया गया है, जबकि 21 लोगों की तलाश जारी है। वहीं, आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने इस पूरे मामले के संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि अब तक आठ पर्वतारोहियों को बचा लिया गया है, जबकि बाकी की तलाश जारी है। दरअसल, पर्वत के शिखर पर जाना इसके प्रशिक्षण का हिस्सा माना जाता है।
#BreakingNow: उत्तरकाशी में 10 पर्वतारोहियों के मिले शव, अब तक 8 लोगों को बचाया गया
ज्यादा जानकारी दे रहे हैं संवाददाता @lokjantoday @jyotimishra999 @spbhattacharya @anchor_barkha #FourKaFire #UttarakhandAvalanche #Uttarkashi #Army #SDRF #NDRF pic.twitter.com/rbkV2fSmV4
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) October 4, 2022
यह समुद्र तल से 16 हजार किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित होता है। हालांकि, सुरक्षाकर्मी हेलीकॉप्टर की मदद से लोगों को रेस्क्यू कर रहे हैं। फंसे लोगों को बचाने का सिलसिला जारी है। वहीं, दुखद खबर यह भी है कि 10 पर्वतारोहियों के शव भी बरामद किए गए हैं। उधर, कुछ और लोगों के फंसे होने की संभावना है। हालांकि, उम्मीद है कि सुरक्षाकर्मियों की मदद से इन लोगों को बचा लिया जाएगा। उधर, पूरे मामले पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी दुख व्यक्त किया है। उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन को धार देने का निर्देश दिया है। सीएम धामी ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, राज्य आपदा मोचन बल, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस और नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के पर्वतारोहियों की एक टीम पहले ही बचाव अभियान शुरू कर चुकी है।
मा. रक्षा मंत्री श्री @rajnathsingh जी से वार्ता कर रेस्क्यू अभियान में तेजी लाने के लिए सेना की मदद लेने हेतु अनुरोध किया है, जिसको लेकर उन्होंने हमें केंद्र सरकार की ओर से हर सम्भव सहायता देने के लिए आश्वस्त किया है। सभी को सुरक्षित निकालने हेतु रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 4, 2022
अमित शाह ने ली घटना की जानकारी
उधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी घटना की जानकारी ली है। उन्होंने इस संदर्भ में सीएम धामी से संपर्क भी साधा है और फंसे पर्वतारोहियों को बचाने की दिशा में राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उधर, सुरक्षाकर्मियों को भी राहत एवं बचाव कार्य को तेजी लाने के निर्देश दे दिए गए हैं।
उत्तरकाशी में हुई हिमस्खलन की घटना अत्यंत दुःखद है। इस संबंध में मैंने अधिकारियों से बात की है। स्थानीय प्रशासन, SDRF, NDRF, ITBP व सेना की टीमें पूरी तत्परता से राहत-बचाव कार्यों में जुटी हैं।
— Amit Shah (@AmitShah) October 4, 2022
राजनाथ ने भी ली घटना की जानकारी
Spoke to CM Uttarakhand, Shri @PushkarDhami and took stock of the situation. Rescue operations are underway to help the mountaineers who are still trapped.
I have instructed the IAF to mount the rescue and relief ops. Praying for everyone’s safety and well-being. 2/2
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 4, 2022
Deeply anguished by the loss of precious lives due to landslide which has struck the mountaineering expedition carried out by the Nehru Mountaineering Institute in Uttarkashi. My condolences to the bereaved families who have lost their loved ones. 1/2
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 4, 2022
उधर, सीएम धामी ने केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह से मामले को लेकर फोन पर वार्ता की है। शाह ने भी सीएम धामी को रेस्क्यू ऑपरेशन में धार देने का निर्देश दिया है। अब ऐसी स्थिति में आगामी दिनों में राहत एवं बचाव कार्य में धार देने की दिशा में क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। हालांकि, पूरे मामले को संज्ञान में लेने के बाद सीएम धामी ने सभी अलर्ट मोड पर रहने के साफ निर्देश दे दिए हैं।