newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Friday Riots: यूपी में शुक्रवार को हिंसा करने वालों पर कहर बनकर टूटी CM योगी की पुलिस, अब तक 200 से ज्यादा गिरफ्तार

हिंसा और पत्थरबाजी की घटनाएं होने के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के प्रशासन से कहा था कि किसी भी सूरत में दंगाइयों को बख्शा न जाए। बैठक के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी कहा था कि यूपी वो सूबा नहीं रहा है, जहां दंगाइयों को माफ किया और भुला दिया जाता था।

लखनऊ। यूपी में प्रयागराज और सहारनपुर समेत कई शहरों में शुक्रवार को हुई हिंसा और पथराव के मामले में पुलिस ने गिरफ्तारियां तेज कर दी हैं। शुक्रवार शाम तक 109 दंगाई गिरफ्तार किए गए थे। देर रात तक गिरफ्तारियों की संख्या 136 हो गई थी। जबकि, आज सुबह 7 बजे तक यूपी के 6 जिलों से 227 दंगाइयों को गिरफ्तार किया जा चुका था। सरकारी सूत्रों के मुताबिक सबसे ज्यादा 68 दंगाई प्रयागराज में गिरफ्तार किए गए। हाथरस में गिरफ्तार होने वालों की संख्या 50 है। वहीं, सहारनपुर में 48, अंबेडकरनगर में 28, मुरादाबाद में 25 और फिरोजाबाद में 8 दंगाई सुबह तक गिरफ्तार किए गए थे।

prayagraj riot

यूपी के इन जिला मुख्यालयों में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद भीड़ ने काफी उपद्रव किया था। पुलिस पर पथराव हुआ था और आगजनी भी की गई थी। पैगंबर मोहम्मद के बारे में बीजेपी में रहीं नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की टिप्पणियों का लोग विरोध कर रहे थे। हिंसा के दौरान छोटे बच्चों को आगे कर पथराव किया गया था। इसके बाद भी पुलिस ने कहीं भी हिंसा फैलाने वालों को नहीं बख्शा। यूपी के डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान ने साफ कह दिया था कि किसी भी निर्दोष को सताया नहीं जाएगा, लेकिन दंगा करने वालों की खैर नहीं है।

हिंसा और पत्थरबाजी की घटनाएं होने के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के प्रशासन से कहा था कि किसी भी सूरत में दंगाइयों को बख्शा न जाए। बैठक के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी कहा था कि यूपी वो सूबा नहीं रहा है, जहां दंगाइयों को माफ किया और भुला दिया जाता था। उन्होंने कहा था कि दोषियों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। योगी के कड़े तेवर के बाद पुलिस ने हिंसाग्रस्त जिलों में रातभर धरपकड़ का अभियान चलाया था। अभी और लोगों की गिरफ्तारी होने की बात पुलिस सूत्रों ने कही है।