newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hathras: बढ़ती कीमतों के बीच हाथरस में 25 किलो टमाटर की चोरी, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

Hathras: किसानों के खेत बारिश और बाढ़ के पानी से खराब हो चुके हैं। फसलों के खराब होने से मंडियो में सब्जियों की कमी होने लगी है। खासकर टमाटर की कमी देखने को मिल रही है।

नई दिल्ली। मॉनसून की शुरुआत के साथ ही एक तरफ जहां बारीश के कारण कई इलाकों में भारी जलजमाव देखमे को मिला रहा है। तो वहीं, कई इलाकों में बाढ़ और पहाड़ों का मलवा दरकने से लोगों की मौत के भी मामले सामने आए हैं। इस बरसाती सीजन का खासा असर बाजारों में देखने को मिल रहा है। किसानों के खेत बारिश और बाढ़ के पानी से खराब हो चुके हैं। फसलों के खराब होने से मंडियो में सब्जियों की कमी होने लगी है। खासकर टमाटर की कमी देखने को मिल रही है।

अब बाजारों में टमाटम की कमी से असर ये हुआ है कि जरूरत के मुताबिक फसल न होने से इसकी कीमतों में लगातार उछाल आ रहा है। बाजारों में 30 से 40 रूपए किलों बिकने वाला टमाटर 160 से 200 रूपए किलो तक बिक रहा है। हालात ऐसे हो गए हैं कि टमाटर अब चोरी तक होने लगे हैं। पिछले दिनों फतेहपुर में टमाटर चोरी का मामला सामने आया था। अब हाथरस में चोरों ने 25 किलो टमाटर पर हाथ साफ कर दिया है।

बता दें, ताजा मामला हाथरस के सादाबाद कस्बे की मंडी समिति का है। यहां एक चोरों ने 25 किलो टमाटर की चोरी कर ली। इस चोरी का खुलासा तब हुआ जब व्यापारी जब सुबह आढ़त पर पहुंचा। आढ़त पर व्यापारी ने देखा कि वहां मौजूद 25 किलो टमाटर चोरी हो चुके थे। मामला सामने आने के बाद अब इसकी जानकारी पुलिस को दी गई है।

 

सीसीटीवी में टमाटर चोरी की घटना कैद

अब इस टमाटर चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो पाया कि चार चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया। फुटेज में चोर टमाटर की चोरी करते हुए साफ नजर आ रहे हैं। अब मामले के सामने आने के बाद हर किसी की जुबान पर इसी के चर्चे हो रहे हैं।