
नई दिल्ली। तेलुगु देशम पार्टी यानि टीडीपी प्रमुख और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू के एक कार्यक्रम भगदड़ मच जाने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 3 लोगों की जान चले गई है, जबकि 2 के घायल होने की खबर भी है। ये भगदड़ आंध्र प्रदेश के गुंटूर में हुई है। बताया जा रहा है कि मरने वालों में तीनों महिला है। बता दें कि यह भगदड़ उस वक्त मची थी, जब भारी संख्या में लोग संक्रांति कनुका (विशेष राशन किट) लेने के लिए एकत्रित हुए थे। इसी दौरान उनके कार्यक्रम में भगदड़ मच गई। बता दें कि दूसरी मर्तबा है जब टीडीपी चीफ के कार्यक्रम में इस तरह की भगदड़ मची हो।
गौरतलब है कि बीते कुछ दिन पहले आंध्र के नेल्लोर जिले में चंद्रबाबू नायडू के रोड शो के दौरान भगदड़ मची थी। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा हादसे में कई लोग जख्मी भी हुए थे। इस भगदड़ में एक महिला की भी मृत्यु हो गई थी। टीडीपी प्रमुख नायडू हादसे में घायलों से मिलने के लिए अस्पताल भी पहुंचे थे।
Another stampede reported at Chandrababu Naidu’s meeting, this time in Guntur, AP. At least 3 killed, where People gathered in large numbers to get the Sankranti Kanuka (special ration kits). Incident took place after Naidu had left the venue. 2nd stampede in a week’s time. pic.twitter.com/D50A3WOLPD
— Pinky Rajpurohit (ABP News) ?? (@Madrassan_Pinky) January 1, 2023
इसके साथ उन्होंने मृतकों के परिवार वालों को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया। साथ ही उनके बच्चों को एनटीआर ट्रस्ट के स्कूलों में मुफ्त में आगे की शिक्षा भी कराए जाने का उन्होंने ऐलान किया था।