newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Daman: पैरासेलिंग के दौरान हवा से जमीन पर गिरे 3 लोग, रोंगटे खड़े कर देगा ये वायरल वीडियो

Daman: कई बार लोगों का ये शौक उनकी जान का दुश्मन बन जाता है। ऐसा ही एक मामला दमन के जंपोर से आया है जहां के बीच पर पैरासेलिंग के दौरान हुई एक दुर्घटना में 3 लोग घायल हो गए। पैरासेलिंग करते हुए ये लोग करीब 100 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर पड़े

नई दिल्ली। आजकल एडवेंचर करना जैसे फैशन बन गया है एडवेंचर के शौकीनों के इसी शौक का ध्यान रखते हुए पैराग्लाइडिंग, पैरासेलिंग, वोटिंग आदि की शुरूआत की गई है। लेकिन कई बार लोगों का ये शौक उनकी जान का दुश्मन बन जाता है। ऐसा ही एक मामला दमन के जंपोर से आया है जहां के बीच पर पैरासेलिंग के दौरान हुई एक दुर्घटना में 3 लोग घायल हो गए। पैरासेलिंग करते हुए ये लोग करीब 100 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर पड़े, जिसमें उन्हें काफी चोटें आई हैं। इस दुर्घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें तीन लोग पैराशूट से टेक-ऑफ करने के तुरंत बाद ही हवा से जमीन पर गिरते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि पैराशूट की रस्सी एक तरफ से निकल गई है जिसकी वजह से उसका बैलेंस बिगड़ गया और तीनों लोग नीचे गिर गए।

करीब 30 सेकेंड के इस वीडियो में नजर आ रहा है कि तीनों शख्स पैराशूट के साथ तेजी से हवा में ऊपर उड़ते हैं,  इसके बाद उनका पैराशूट हवा के दबाव में आकर टर्न ले लेता है, और इसी समय तीनों तेजी से जमीन की ओर गिरने लगते हैं। तीनों घायलों को अस्पताल में एडमिट करा दिया गया है। हालांकि, अभी तक किसी के भी हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। ज्ञात हो, इससे पहले पिछले साल नवंबर महीने  में, दीव से भी इसी तरह की घटना सामने आई थी। यहां के नगवा बीच पर पैरासेलिंग के दौरान पैराशूट की रस्सी के अचानक टूट जाने से एक दंपति समुद्र में गिर गया था। गुजरात के जूनागढ़ का ये दंपति अपनी छुट्टियां बिताने के लिए दीव आईलैंड पहुंचे थे। हालांकि उन्हें सुरक्षित समुद्र से बाहर निकाल लिया गया था।

गौरतलब है कि, पैरासेलिंग या पैरासेंडिंग एक प्रकार एडवेंचर स्पोर्ट है। समुद्र तटों पर आयोजित होने वाले इस एडवेंचर का सैलानी लुत्फ उठाने जाते हैं। इस स्पोर्ट में पैराशूट को रस्सी के सहारे स्टीमर से जोड़ दिया जाता है इसके बाद इसे खींचा जाता है। ये एडवेंचर काफी जोखिम भरा होता है। इसका लुत्फ उठाने के लिए हमेशा ट्रेंड और सर्टिफाइड एडवेंचर स्पोर्ट कंपनियों के साथ ही पैरासेलिंग करनी चाहिए।