Sonali Phogat: 30 साल की लीज, मात्र 5 हजार प्रति महीने का किराया, क्या था सोनाली के PA सुधीर सांगवान का ब्लू प्लान?

Sonali Phogat: पुलिस ने सोनाली फोगाट के जीजा अमन पूनिया, भाई रिंकू ढाका, वतन ढाका, मोनिन्दर फोगाट को बुलाकर इन सबका बयान दर्ज किया। वहीं अब इस पूरे मामले में एक और नया खुलासा हुआ है। जी हां, सुधीर सांगवान सोनाली के फार्म हाउस को लीज पर लेना चाहता था।

Avatar Written by: September 1, 2022 1:04 pm

नई दिल्ली। टिक-टॉक स्टार और बीजेपी की नेता सोनाली फोगाट की मौत के मामले में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक बार फिर गोवा पुलिस की एक टीम बुधवार को हरियाणा के हिसार में स्थित सोनाली फोगाट के फार्म हाउस पर उनके परिवार का बयान दर्ज करने और मामले की पूरी जांच करने के लिए पहुंची है। पुलिस ने सोनाली फोगाट के जीजा अमन पूनिया, भाई रिंकू ढाका, वतन ढाका, मोनिन्दर फोगाट को बुलाकर इन सबका बयान दर्ज किया। वहीं अब इस पूरे मामले में एक और नया खुलासा हुआ है। जी हां, सुधीर सांगवान सोनाली के फार्म हाउस को लीज पर लेना चाहता था। उसने लीज के पेपर्स भी तैयार करवाए थे।

यहां हैरान करने वाली एक और बात जो सामने आई है वो है कि इन पेपर्स के मुताबिक, सुधीर 30 सालों तक सोनाली को मात्र 5000 रुपये महीने देकर ये फार्म हाउस लीज पर लेने की तैयारी में था। इस खुलासे के बाद एक बार फिर इस केस में कई नए सवाल खड़े हो गए हैं, जिनका जवाब तलाशने में पुलिस जुटी हुई है। वहीं सोनाली के परिजनों ने एक बार फिर सीबीआई जांच की मांग की है। सोनाली की बेटी को ये डर सता रहा है कि अगर सीबीआई जांच में और देरी हुई तो उसकी मां के कातिल सबूत मिटा देंगे।

सोनाली के जीजा अमन पूनिया ने इस बात कि जानकारी दी है कि पुलिस की टीम बुधवार को ही हिसार आई है। पुलिस की 4 सदस्यीय एक जांच टीम गुड़गांव में स्थित सोनाली फोगाट के दूसरे फ्लैट को भी खंगालेगी। इसी बीच हरियाणा पुलिस ने शिवम को अरेस्ट कर लिया है। आपको बता दें कि शिवम पर सोनाली के फार्म हाउस से डिवीआर और एक कंप्यूटर चोरी करने के प्रयास का आरोप है। पुलिस ने बताया कि शिवम अक्सर अपना फोन बंद कर देता था। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है।