newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IT Raid On Congress MP: कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकाने से अब तक 300 करोड़ बरामद, अभी और नोट गिन रहे इनकम टैक्स के अफसर

धीरज साहू के यहां अकूत संपत्ति मिलने पर खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने भी शुक्रवार को एक्स पर पोस्ट किया था। मोदी ने साहू के यहां मिली रकम की खबर को उद्धृत करते हुए साफ कहा था कि जनता से लूटी गई एक-एक पाई वापस करनी होगी। बीजेपी ने अब कांग्रेस से धीरज साहू पर कार्रवाई की मांग की है।

रांची। झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी में नोटों का पहाड़ निकल रहा है। जानकारी के मुताबिक अब तक कांग्रेस सांसद के ठिकानों से बरामद रुपयों में से 300 करोड़ की गिनती इनकम टैक्स के अफसरों ने की है। अब भी मशीनों से नोट गिने जा रहे हैं। इसके अलावा धीरज साहू के ठिकानों से तमाम ज्वेलरी के भी बरामद होने की खबर भी है। धीरज साहू के यहां इनकम टैक्स के छापे में इतनी नकदी की बरामदगी ने कानपुर में ज्वेलर के यहां छापे में बरामद नोटों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। कानपुर में ज्वेलर के यहां इनकम टैक्स छापे में 150 करोड़ के करीब नोट बरामद हुए थे। इसके साथ ही अब बीजेपी ने कांग्रेस को निशाने पर भी लिया है। छत्तीसगढ़ बीजेपी के नेता और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने धीरज साहू पर कार्रवाई की मांग कांग्रेस से की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि साहू के ठिकानों से मिले अकूत कालेधन का संबंध झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और कांग्रेस के आला नेतृत्व से है। मरांडी ने धीरज साहू की तत्काल गिरफ्तारी की मांग भी की है।

धीरज साहू के यहां अकूत संपत्ति मिलने पर खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने भी शुक्रवार को एक्स पर पोस्ट किया था। मोदी ने साहू के यहां मिली रकम की खबर को उद्धृत करते हुए साफ कहा था कि जनता से लूटी गई एक-एक पाई वापस करनी होगी। इस पर कांग्रेस प्रवक्ता और कुछ अन्य विपक्षी दलों ने पीएम मोदी को ट्रोल करने वाला बताया था, लेकिन कांग्रेस या ये विपक्षी दल धीरज साहू के यहां बरामद सैकड़ों करोड़ रुपए के बारे में अब तक चुप्पी साधे हुए हैं। बता दें कि धीरज साहू और उनके परिवार का शराब का कारोबार है। शराब का ये कारोबार धीरज साहू का परिवार झारखंड के अलावा ओडिशा में भी करता है। अब उनके यहां इनकम टैक्स छापों में इस बड़ी बरामदगी से कांग्रेस के लिए जवाब देना मुश्किल हो रहा है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने केंद्र में 2014 में सरकार बनाने के बाद ही कह दिया था कि भ्रष्टाचारियों को वो बख्शने वाले नहीं हैं। इसके बाद मोदी सरकार ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट में बदलाव कर इसे और सख्त किया। जिसके बाद इनकम टैक्स और ईडी के छापों की शुरुआत हुई। इनकम टैक्स और ईडी के इन्हीं छापों का कांग्रेस और विपक्ष विरोध करता है। विपक्ष आरोप लगाता है कि एजेंसियों के जरिए सरकार उसकी आवाज दबाने का काम कर रही है।