
रांची। बीजेपी ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र रविवार को जारी कर दिया। बीजेपी का ये संकल्प पत्र केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जारी किया। बीजेपी के संकल्प पत्र में 150 बिंदु हैं। बीजेपी के घोषणापत्र के इन 150 में से 25 बिंदु प्रमुख हैं। बीजेपी ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए जारी संकल्प पत्र में कहा है कि राज्य में सरकार बनने पर आयुष्मान योजना के तहत 10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज सुविधा देगी। बीजेपी इसके अलावा गोगो दीदी योजना के तहत झारखंड की महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए भी देने का वादा कर रही है। झारखंड में सरकार बनने पर बीजेपी गरीब परिवारों को दिवाली और रक्षा बंधन पर एक-एक रसोई गैस सिलेंडर भी मुफ्त देगी।
#WATCH | Ranchi: Union Home Minister Amit Shah releases party’s ‘Sankalp Patra’ (manifesto) for the #JharkhandAssemblyElections2024
Assam CM Himanta Biswa Sarma, Union Ministers Shivraj Singh Chouhan, Sanjay Seth, BJP Jharkhand president Babulal Marandi are also present. pic.twitter.com/72jaOoUlsB
— ANI (@ANI) November 3, 2024
बीजेपी ने झारखंड में पेपर लीक रोकने के लिए कड़ा कानून बनाने का वादा किया है। साथ ही अग्निवीर जवानों को झारखंड में सरकारी नौकरी देने, हर साल 2.87 लाख युवाओं को नौकरी का वादा भी बीजेपी ने झारखंड के विधानसभा चुनाव संकल्प पत्र में किया है। किडनी के मरीजों को राज्य के अस्पतालों में मुफ्त डायलिसिस सुविधा देने का भी झारखंड बीजेपी का वादा है। बीजेपी ने वादा किया है कि झारखंड में सरकार बनी, तो लोगों को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देगी। इसके अलावा पहले की बीजेपी सरकार की उन योजनाओं को लागू करने का वादा किया गया है, जिनको हेमंत सोरेन सरकार ने बंद कर दिया था। इन योजनाओं में महिलाओं के नाम पर 1 रुपए में जमीन की रजिस्ट्री और मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत किसानों को हर साल 1 एकड़ के लिए 5000 रुपए देने का वादा है। इस योजना के तहत हर किसान को अधिकतम 25000 रुपए झारखंड में सरकार बनने पर बीजेपी देगी।
#WATCH | Ranchi: BJP Jharkhand president Babulal Marandi says, “Whenever BJP has formed the government in Jharkhand, development work has been done in the state. Whenever JMM has formed government, they have done nothing for the state and have only developed their family. They… pic.twitter.com/RH93E2Ec1x
— ANI (@ANI) November 3, 2024
झारखंड के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र जारी करने के दौरान अमित शाह ने हेमंत सोरेन की महागठबंधन सरकार पर तीखा हमला बोला। अमित शाह ने झारखंड में सांप्रदायिक हिंसा का मुद्दा उठाया और साफ कहा कि राज्य में बीजेपी की सरकार बनने पर बांग्लादेशी घुसपैठियों को निकाल बाहर किया जाएगा। अमित शाह ने कहा कि ये झारखंड की सरकार बदलने का नहीं, बल्कि उसके भविष्य को बदलने का चुनाव है।
#WATCH | Ranchi, Jharkhand: Union Home Minister Amit Shah says, “… BJP government is being formed in Jharkhand and we will drive out these infiltrators. We will bring the law and return the land taken away from women. Hemant Soren, you have failed to provide security to the… pic.twitter.com/qSqdlgoFra
— ANI (@ANI) November 3, 2024
#WATCH | Ranchi, Jharkhand: Union Home Minister Amit Shah says, “…The Jharkhand government has crossed all limits of appeasement. In Lohardaga, Kanwariyas were attacked, Kirtan and Bhajans were banned in Ramnavami, stones were pelted during Ramnavami procession, temples were… pic.twitter.com/gdDpMUjTb1
— ANI (@ANI) November 3, 2024
#WATCH | Ranchi, Jharkhand: Union Home Minister Amit Shah says, “This election in Jharkhand is not just an election to change the government, but an election to ensure the future of Jharkhand. The people of Jharkhand have to decide whether they want a government full of… pic.twitter.com/ynkZj29S7Q
— ANI (@ANI) November 3, 2024
#WATCH | Ranchi, Jharkhand: Union Home Minister Amit Shah says, “…We are releasing the ‘Sankalp Patra’ today, the Bharatiya Janata Party stands out from all other parties. Because the Bharatiya Janata Party is the only party in the country’s politics that does what it says.… pic.twitter.com/FsokAFJhHC
— ANI (@ANI) November 3, 2024
बीजेपी का संकल्प पत्र जारी होने के मौके पर झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी, झारखंड बीजेपी के प्रभारी शिवराज सिंह चौहान, सह प्रभारी हिमंत बिस्व सरमा और पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा समेत तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद थे। झारखंड में 13 और 20 नवंबर को विधानसभा की 81 सीटों के लिए मतदान होगा। झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। झारखंड में 2019 में जेएमएम ने कांग्रेस, आरजेडी, सीपीआई-एमएल और कुछ अन्य के साथ मिलकर सरकार बनाई थी। इससे पहले वहां बीजेपी की सरकार रही थी। बीजेपी के प्रभारी शिवराज सिंह चौहान पहले ही कह चुके हैं कि झारखंड में पार्टी की सरकार बनने पर एनआरसी कराकर बांग्लादेशी घुसपैठियों को निकाल बाहर करेंगे। झारखंड में इस बार बीजेपी ने आदिवासी संथाल परगना के इलाकों में बांग्लादेशी घुसपैठियों के बसने और हेमंत सोरेन सरकार के कथित भ्रष्टाचार को अहम मुद्दा बनाया हुआ है।