newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP Sankalp Patra For Jharkhand: 300 यूनिट मुफ्त बिजली, महिलाओं और किसानों को आर्थिक मदद के साथ हर साल लाखों नौकरी देने का झारखंड की जनता से बीजेपी ने किया वादा, जानिए संकल्प पत्र की अहम बातें

BJP Sankalp Patra For Jharkhand: बीजेपी ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र रविवार को जारी कर दिया। बीजेपी का ये संकल्प पत्र केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जारी किया। बीजेपी के संकल्प पत्र में 150 बिंदु हैं। बीजेपी ने झारखंड की जनता से कई बड़े वादे अपने संकल्प पत्र में किए हैं।

रांची। बीजेपी ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र रविवार को जारी कर दिया। बीजेपी का ये संकल्प पत्र केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जारी किया। बीजेपी के संकल्प पत्र में 150 बिंदु हैं। बीजेपी के घोषणापत्र के इन 150 में से 25 बिंदु प्रमुख हैं। बीजेपी ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए जारी संकल्प पत्र में कहा है कि राज्य में सरकार बनने पर आयुष्मान योजना के तहत 10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज सुविधा देगी। बीजेपी इसके अलावा गोगो दीदी योजना के तहत झारखंड की महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए भी देने का वादा कर रही है। झारखंड में सरकार बनने पर बीजेपी गरीब परिवारों को दिवाली और रक्षा बंधन पर एक-एक रसोई गैस सिलेंडर भी मुफ्त देगी।

बीजेपी ने झारखंड में पेपर लीक रोकने के लिए कड़ा कानून बनाने का वादा किया है। साथ ही अग्निवीर जवानों को झारखंड में सरकारी नौकरी देने, हर साल 2.87 लाख युवाओं को नौकरी का वादा भी बीजेपी ने झारखंड के विधानसभा चुनाव संकल्प पत्र में किया है। किडनी के मरीजों को राज्य के अस्पतालों में मुफ्त डायलिसिस सुविधा देने का भी झारखंड बीजेपी का वादा है। बीजेपी ने वादा किया है कि झारखंड में सरकार बनी, तो लोगों को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देगी। इसके अलावा पहले की बीजेपी सरकार की उन योजनाओं को लागू करने का वादा किया गया है, जिनको हेमंत सोरेन सरकार ने बंद कर दिया था। इन योजनाओं में महिलाओं के नाम पर 1 रुपए में जमीन की रजिस्ट्री और मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत किसानों को हर साल 1 एकड़ के लिए 5000 रुपए देने का वादा है। इस योजना के तहत हर किसान को अधिकतम 25000 रुपए झारखंड में सरकार बनने पर बीजेपी देगी।

 

झारखंड के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र जारी करने के दौरान अमित शाह ने हेमंत सोरेन की महागठबंधन सरकार पर तीखा हमला बोला। अमित शाह ने झारखंड में सांप्रदायिक हिंसा का मुद्दा उठाया और साफ कहा कि राज्य में बीजेपी की सरकार बनने पर बांग्लादेशी घुसपैठियों को निकाल बाहर किया जाएगा। अमित शाह ने कहा कि ये झारखंड की सरकार बदलने का नहीं, बल्कि उसके भविष्य को बदलने का चुनाव है।

बीजेपी का संकल्प पत्र जारी होने के मौके पर झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी, झारखंड बीजेपी के प्रभारी शिवराज सिंह चौहान, सह प्रभारी हिमंत बिस्व सरमा और पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा समेत तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद थे। झारखंड में 13 और 20 नवंबर को विधानसभा की 81 सीटों के लिए मतदान होगा। झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। झारखंड में 2019 में जेएमएम ने कांग्रेस, आरजेडी, सीपीआई-एमएल और कुछ अन्य के साथ मिलकर सरकार बनाई थी। इससे पहले वहां बीजेपी की सरकार रही थी। बीजेपी के प्रभारी शिवराज सिंह चौहान पहले ही कह चुके हैं कि झारखंड में पार्टी की सरकार बनने पर एनआरसी कराकर बांग्लादेशी घुसपैठियों को निकाल बाहर करेंगे। झारखंड में इस बार बीजेपी ने आदिवासी संथाल परगना के इलाकों में बांग्लादेशी घुसपैठियों के बसने और हेमंत सोरेन सरकार के कथित भ्रष्टाचार को अहम मुद्दा बनाया हुआ है।