
जम्मू। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद का समूल नाश करने के लिए सेना ने बड़ा कदम उठाया है। जम्मू इलाके में बीते कुछ वक्त से हो रहे लगातार आतंकी हमलों के बाद सेना ने फैसला लेते हुए बड़ी तादाद में जवानों को तैनात किया है। जानकारी के मुताबिक जम्मू क्षेत्र में सेना ने और 3000 अतिरिक्त जवान तैनात किए हैं। इनमें 500 पैरा कमांडो भी शामिल हैं। इनके अलावा अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियों को भी आतंकवादियों को नेस्तनाबूद करने के लिए तैनात किए जाने की खबर है। ताजा जानकारी के मुताबिक सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी आज जम्मू जाएंगे और आतंक के खिलाफ एक्शन का खाका खींचने के लिए टॉप अफसरों संग बैठक करेंगे।
अब तक कश्मीर घाटी में आतंकी हमले होते थे। सेना ने वहां बड़ी कार्रवाई की और आतंकवादियों को एक-एक कर मार गिराया। इसके बाद पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों का लक्ष्य जम्मू बन गया। जम्मू में आतंकवाद की छिटपुट घटनाएं ही कभी-कभी होती थीं, लेकिन बीते कुछ समय में यहां कई बड़ी आतंकी घटनाएं हुई हैं। मोदी सरकार के शपथग्रहण के दिन 9 जून को रियासी में हिंदू तीर्थयात्रियों की बस पर आतंकियों ने हमला कर 9 लोगों की जान ली थी। इसके बाद सेना पर हमले किए। इनमें अब तक 10 से ज्यादा जवानों को शहीद होना पड़ा। इसे देखते हुए सेना ने अब जम्मू पर फोकस कर यहां छिपे आतंकियों के समूल नाश की तैयारी की है।
जानकारी के मुताबिक जम्मू इलाके में पाकिस्तान से घुसपैठ कर 50 के करीब आतंकी पहुंचे हैं। इन आतंकियों में पाकिस्तान सेना के पूर्व जवानों के भी शामिल होने का शक है। जम्मू इलाके में ये आतंकवादी ही छिपकर सेना को लगातार निशाना बना रहे हैं। बताया जा रहा है कि पीर पंजाल की पहाड़ियों और अन्य घने जंगलों में आतंकियों ने अपना ठिकाना बना रखा है। अब सेना बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चलाकर इन सभी को मार गिराने के लिए कमर कस चुकी है। और 3000 जवानों और पैरा कमांडो की तैनाती के बाद जल्दी ही जम्मू क्षेत्र में आतंकियों और उनके ठिकानों को खत्म करने का अभियान शुरू होने की उम्मीद है।