Connect with us

देश

Bihar Hooch Tragedy: नीतीश के राज में फिर जहरीली शराब का कहर!, सीवान में 4 लोगों की मौत और 6 की हालत गंभीर, 10 लोग गिरफ्तार

सीवान के डीएम अमित कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मृतकों के पोस्टमॉर्टम के बाद इस बारे में प्रशासन विस्तृत जानकारी देगा। बिहार में इससे पहले दिसंबर 2022 में छपरा, सीवान और गोपालगंज में जहरीली शराब से तमाम लोगों की जान गई थी। सीवान में उस वक्त भी 4 लोगों ने जान गंवाई थी।

Published

bihar hooch tragedy

सीवान। नीतीश कुमार के बिहार में एक बार फिर जहरीली शराबकांड होने की खबर है। खबरों के मुताबिक सीवान जिले में रविवार को कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत हो गई है। जबकि, 6 अन्य की हालत गंभीर है। गंभीर रूप से पीड़ित लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है, लेकिन फिलहाल पूरे मामले में चुप्पी साध रखी है। सीवान के डीएम अमित कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मृतकों के पोस्टमॉर्टम के बाद इस बारे में प्रशासन विस्तृत जानकारी देगा। बिहार में इससे पहले दिसंबर 2022 में छपरा, सीवान और गोपालगंज में जहरीली शराब से तमाम लोगों की जान गई थी। सीवान में उस वक्त भी 4 लोगों ने जान गंवाई थी।

बिहार में सीएम नीतीश कुमार ने शराबबंदी लागू कर रखी है। इस बंदी के बाद से ही अवैध रूप से शराब बेचे जाने और जहरीली शराब पीकर मौतें होने की घटनाएं हो रही हैं। पिछली बार शराबकांड में लोगों की मौत होने के बाद नीतीश कुमार ने विधानसभा में साफ कह दिया था कि सरकार किसी भी परिवार को मुआवजा नहीं देगी। नीतीश कुमार ने तब कहा था कि शराब पीने से मरोगे ही। इस बयान पर विपक्षी बीजेपी ने नीतीश कुमार को काफी घेरा भी था, लेकिन नीतीश ने मुआवजा नहीं दिया।

nitish

माना जा रहा है कि सीवान, छपरा और गोपालगंज की सीमाएं यूपी और पड़ोसी देश नेपाल से जुड़े होने की वजह से इन तीन इलाकों में अवैध शराब के कारोबारियों की पौ बारह है। इसके अलावा डिनेचर्ड स्प्रिट से भी अवैध शराब बनाने वाले बड़ी संख्या में हैं। बिहार के इन जिलों में शराब को अवैध तौर पर लाए जाने की भी तमाम घटनाएं सामने आती रहती हैं। आए दिन शराब के क्रेट से भरी गाड़ियों को भी जब्त करने के मामले होते रहते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement