नई दिल्ली। देश पर पिछले 10 साल से शासन कर रही दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी के बारे में जानने के लिए विदेशियों में भी काफी उत्साह है। तमाम देशों के नेता अब तक भारत आकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य नेताओं से मिलकर बीजेपी की रीति, नीति और कामकाज के तरीकों के बारे में जान चुके हैं। इसी कड़ी में अब दक्षिण अफ्रीका में सत्तारूढ़ अफ्रीकी नेशनल कांग्रेस यानी एएनसी के नेता दिल्ली पहुंचे हैं। बीजेपी के निमंत्रण पर दिल्ली आए एएनसी के नेता अपनी नीतियों और पार्टियों के कामकाज के बारे में एक-दूसरे से विचारों को साझा करेंगे। एएनसी के नेता बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ मिलकर बीजेपी के बारे में जानेंगे और अपनी पार्टी के तौर-तरीकों की जानकारी देंगे।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी की स्थापना की 43वीं वर्षगांठ पर “KNOW BJP” नाम से ये कार्यक्रम शुरू किया था। नो बीजेपी के तहत विदेशी राजनीतिक प्रतिनिधियों को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के बारे में सभी तरह की जानकारी दी जाती है। दक्षिण अफ्रीका से एएनसी का जो प्रतिनिधिमंडल आया है, उसका स्वागत बीजेपी के विदेशी मामलों के विभाग के प्रभारी डॉ. विजय चौथाईवाले ने किया। प्रतिनिधिमंडल में एएनसी के महासचिव फिके एम्बालुला, एएनसी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और दक्षिण अफ्रीका सरकार में आईआर और सहयोग के उप मंत्री एल्विन बोट्स, प्रचार मामलों के डिप्टी चेस्लीन एडवर्ड मोस्टर और एएनसी महासचिव के दफ्तर के प्रमुख फिलिप मुसेक्वा हैं।
बीजेपी ने पहले भी अटल बिहारी वाजपेयी के दौर में भारत में 3 बार गठबंधन की सरकारें बनाईं और सफलता से चलाकर दिखाई थीं। राष्ट्रीय सुरक्षा, विश्व में शांति और स्थिरता के अलावा वसुधैव कुटुंबकम की अवधारणा पर बीजेपी चलती है। पिछले 10 साल से पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में बीजेपी की सरकार है। यूपी, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश समेत तमाम राज्यों में भी बीजेपी और उसकी नीत एनडीए की सरकारें हैं। इन सभी सरकारों ने कामकाज से जनता का मन मोह लिया है। बीजेपी में 2017 तक ही 30 लाख कार्यकर्ता हो चुके थे। इनकी संख्या अब और भी ज्यादा हो गई है। इस तरह बीजेपी दुनिया में सबसे बड़ी पार्टी का दर्जा हासिल किए हुए है।