नई दिल्ली। बिहार पुलिस ने 3 ऐसे साइबर अपराधियों को पकड़ा है जिनके ठगी करने का तरीका सुनकर आपको हंसी भी आएगी और आप दंग रह जाएंगे। ये ठग लोगों को 5 लाख रुपए कमाने का ऐसा झांसा देते थे जिसके बारे में क्या ही कहा जाए। यह पूरा मामला बिहार के नवाजा जिले का है। यहां इन साइबर ठगों ने सोशल मीडिया पर विज्ञापन दिया, ‘नि:संतान महिलाओं को प्रेग्नेंट करने के बदले 5 लाख कमाएं’, इस तरह से इन्होंने कई लोगों को रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर ठगी का शिकार बना लिया।
दरअसल इन लोगों ने इस विज्ञापन के साथ फोन नंबर दिए, जब कोई इनसे संपर्क करके काम के बारे में पूछता था तो उसे बताया जाता था कि आपको ऐसी महिलाओं के पास भेजा जाएगा जो नि:संतान हैं। ऐसी ही महिलाओं को प्रेग्नेंट करने का काम है। युवकों को झांसा दिया गया कि अगर कोई महिला उससे संबंध बनाने के बाद गर्भवती हो जाती है तो उसको 5 लाख रुपए मिलेंगे। अगर किसी कारणवश कोई महिला प्रेग्नेंट नहीं भी होती है तब भी 50 हजार रुपए मिलेंगे। जो कोई इन साइबर ठगों के झांसे में आकर इस काम के लिए हामी भरता था तो ये उससे रजिस्ट्रेशन के नाम पर 500 से 20 हजार रुपए तक मोटी फीस वसूल लेते थे।
इनका कहना था कि कंपनी के साथ जुड़ने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। जैसे ही इनको रजिस्ट्रेशन के पैसे मिलते ये लोग उस व्यक्ति को ब्लॉक कर देते थे। जब इस तरह के कई मामले सामने आए तो पुलिस में शिकायत की गई। जिसके बाद पुलिस ने इन साइबर फ्रॉड के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया और तीन लोगों को नारदीगंज थाना क्षेत्र के कहुआरा गांव से धर दबोचा। ये लोग ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब (बेबी बर्थ सर्विस) के नाम से लोगों के साथ ठगी को अंजाम दे रहे थे। पुलिस इस पूरे गैंग का नेटवर्क खंगालने में जुटी है।