newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Dhanbad News: धनबाद के हाजरा हॉस्पिटल में भीषण आग लगने से 5 लोगों की मौत, सीएम हेंमत सोरेन ने जताया दुख

Dhanbad News: घटना के बाद पूरे हॉस्पिटल में हड़कंप मच गया था, हालांकि ,घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल की टीम फौरन घटनास्थल पर पहुंची। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, बरहाल, पुलिस की तरफ से इस मामले में अभी कोई भी स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है। 

नई दिल्ली। कोयलांचल धनबाद के बैंक मोड स्थित हाजरा क्लीनिक की एक भयावह घटना सामने आई है जहां हॉस्पिटल में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि घटना में उस हॉस्पिटल के डॉक्टर दंपत्ति ने अपनी जान गवा दी है, इनके साथ ही 5 अन्य लोगों की जान चली गई। फिलहाल क्लीनिक में मौजूद मरीज और उनके परिजन सुरक्षित है, घटना होने के बाद वहां स्थित सभी मरीज और उनके परिजनों को आनन-फानन में दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है। घटना के बाद पूरे हॉस्पिटल में हड़कंप मच गया था, हालांकि ,घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल की टीम फौरन घटनास्थल पर पहुंची। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, बरहाल, पुलिस की तरफ से इस मामले में अभी कोई भी स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है।

दंपत्ति सहित 5 लोगों की मौत

खबर के मुताबिक, यह घटना देर रात 2.30 बजे घटित हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम पहुंची और काफी मश्क्कत के बाद आग पर काबू कर पाई। वहीं इस घटना में  डॉ विकास हाजरा, उनकी पत्नी डॉक्टर प्रेमा हजरा, उनके भांजे, मेडिकल छात्र और दो स्टाफ की मौत हो गई है,जबकि एक व्यक्ति वेंटिलेटर पर अपने जीवन की जंग लड़ रहा है। बताया जा रहा है कि डॉ विकास हाजरा, उनकी पत्नी डॉक्टर प्रेमा हजरा उसी हाजरा अस्पताल में ही रहते थे उनके अस्पताल और उनके कमरे के बीच एक कॉरीडोर था जिससे वह हॉस्पिटल आने-जाने के लिए इस्तेमाल करते है।

दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची

वहीं दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची और उन्होंने कुछ लोगों को बाहर निकालकर उनकी जान बचा ली। हालांकि, इस घटना में काफी लोग इसके शिकार हुए क्योंकि घटना के वक्त सभी गहरी निंद्रा में थे जिस कारण उन्हें खुद को बचाने के लिए वक्त नहीं मिल पाया। मौत से पहले डॉ विकास ने काफी कोशिश की लेकिन आग इतनी ज्यादा फैल चुकी थी साथ ही कमरे में धुआं भर गया था जिस कारण उनका दम घुटने लगा और उनकी मौत हो गई। वहीं बात करें तो पुलिस अभी घटना की तह तक जाने का पूरा प्रयास कर रही है। वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर इस घटना पर दुख जताया है।