newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग में झुलसे एक की परिवार के 5 लोग, मौके पर ही मौत

UP:घटना रूरा थाना क्षेत्र के हारमऊ बंजाराडेरा गांव की है। जहां झोपड़ी में सतीश कुमार अपनी पत्नी काजल और 3 बच्चों के साथ रहता था। देर रात झोपड़ी के छप्पर में आग लगी और देखते ही देखते पूरी झोपड़ी आग की चपेट में आ गई।

नई दिल्ली।उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में दिल दहला देने वाली घटना हुई है जिसमें एक ही परिवार के 5 लोगों की जान चली गई। 5 लोगों की जान आग में जलने की वजह से हुई है। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी और सो रहे 5 लोगों की आग में झुलस जाने की वजह से मौत हो गई। मरने वालों में दंपत्ति और उनके 3 बच्चे शामिल थे। मौके पर पहुंच पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुट गई और साक्ष्य जुटा रही हैं।

KANPUR FIRE

5 लोगों की मौत

घटना रूरा थाना क्षेत्र के हारमऊ बंजाराडेरा गांव की है। जहां झोपड़ी में सतीश कुमार अपनी पत्नी काजल और 3 बच्चों के साथ रहता था। देर रात झोपड़ी के छप्पर में आग लगी और देखते ही देखते पूरी झोपड़ी आग की चपेट में आ गई। चीख पुकार मचने के बाद ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके। आग ने घर में सो रहे पांचों लोगों के अपनी चपेट में ले लिया। घटना में एक बुजुर्ग महिला भी आग की चपेट में आ गई, जिसे लोगों ने अस्पताल में भर्ती करा दिया है। बुजुर्ग महिला मृतक सतीश की मां रेशमा थी, जो आग बुझाने की कोशिश कर रही थी। रेशमा का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

KANPUR FIRE2

जिलाधिकारी नेहा जैन ने दिए जांच के आदेश

गांव के एक युवक उदयपाल ने बताया कि आग छप्पर के ऊपर लगे बल्ब में शार्ट सर्किट की वजह से लगी थी। मामले की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड , पुलिस और डॉग स्क्वॉड की टीम भी मौके पर पहुंच गई। उधर जिलाधिकारी नेहा जैन मृतक सतीश की मां रेशमा से मिलने के लिए अस्पताल पहुंची और डॉक्टर्स को सही ईलाज के निर्देश दिए। मामले पर जानकारी देते हुए नेहा जैन ने कहा कि हादसे में 5 लोगों की जान चली गई है, अभी आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।