newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Election Result Live: पश्चिम बंगाल में दीदी की हैट्रिक, असम में BJP और TN में DMK आगे

Election Result Live: पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ निर्णायक बढ़त बना ली है, तो वहीं भाजपा की अगुवाई वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) असम में और द्रमुक के नेतृत्व वाला गठबंधन तमिलनाडु में आगे है। केरल में माकपा की अगुवाई वाला वाम लोकतांत्रिक मोर्चा लगातार दूसरी बार चुनाव जीतकर सत्ता में वापसी करता दिखाई दे रहा है। वहीं पुडुचेरी में इस बार एनडीए गठबंधन वापसी कर सकता है।

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों में आज विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जा रहे हैं। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ निर्णायक बढ़त बना ली है, तो वहीं भाजपा की अगुवाई वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) असम में और द्रमुक के नेतृत्व वाला गठबंधन तमिलनाडु में आगे है। केरल में माकपा की अगुवाई वाला वाम लोकतांत्रिक मोर्चा लगातार दूसरी बार चुनाव जीतकर सत्ता में वापसी करता दिखाई दे रहा है। वहीं पुडुचेरी में इस बार एनडीए गठबंधन वापसी कर सकता है।

अपडेट-

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुभेंदु अधिकारी को 1200 वोटों से परास्त कर दिया है।

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने ट्वीट कर ममता बनर्जी को जीत की बधाई दी है।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी को जीत की बधाई देते हुए लिखा, प. बंगाल में भाजपा की नफ़रत की राजनीति को हराने वाली जागरुक जनता, जुझारू सुश्री ममता बनर्जी जी व टीएमसी के समर्पित नेताओं व कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई! ये भाजपाइयों के एक महिला पर किए गए अपमानजनक कटाक्ष ‘दीदी ओ दीदी’ का जनता द्वारा दिया गया मुंहतोड़ जवाब है। # दीदी_जिओ_दीदी

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में द्रविड़ मुनेत्र कड़गम(DMK) के पक्ष में रुझानों को देखते हुए चेन्नई में पार्टी मुख्यालय के बाहर जश्न मनाते DMK समर्थक।

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में रुझानों को ​देखते हुए कोलकाता में जश्न मनाते टीएमसी समर्थक।

चुनाव आयोग के मुताबिक पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में 198 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस और 80 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है।

चुनाव आयोग के मुताबिक पश्चिम बंगाल में 187 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस और 84 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है।

केरल विधानसभा चुनाव में 56 सीटों पर कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सिस्ट), 24 सीटों पर कांग्रेस पार्टी और 15 सीटों पर कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया आगे चल रही है।

भाजपा के उम्मीदवार मेट्रो मैन ई.श्रीधरन पलक्कड़ सीट से आगे चल रहे हैं।

असम में बीजेपी की एक बार फिर सत्ता में वापसी होती दिख रही है। रुझानों में एनडीए को बहुमत मिल गया है। एनडीए 71 सीटों तक पहुंच गई है, जबकि टीएमसी 37 सीटों पर आगे है।

तृणमूल कांग्रेस के अरूप बिस्वास टॉलीगंज सीट से आगे चल रहे हैं और बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो पीछे चल रहे हैं।

भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इस बार राउंड काफी ज़्यादा है इसलिए अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा, शाम तक ही स्थिति स्पष्ट होगी। वहां(नंदीग्राम) भाजपा जीतेगी और ममता जी हारेंगी।

बंगालः नंदीग्राम में सीएम ममता बनर्जी पीछे, बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी ने बनाई बढ़त।