newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Naxal Surrender In Chattisgarh: पीएम मोदी के दौरे से पहले छत्तीसगढ़ में 50 नक्सलियों ने किया सरेंडर, इनमें से 14 पर 68 लाख का इनाम

Naxal Surrender In Chattisgarh: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने ऐसा दबाव बनाया है कि आए दिन वहां एनकाउंटर में नक्सली मारे जा रहे हैं। इसके अलावा राज्य सरकार की पुनर्वास योजनाओं से प्रभावित होकर दर्जनों नक्सली सरेंडर भी कर चुके हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में अब 50 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। इनमें से 14 नक्सलियों पर कुल मिलाकर 68 लाख का इनाम था। राज्य सरकार की तरफ से सभी सरेंडर करने वाले नक्सलियों का पुनर्वास किया जाएगा।

बीजापुर। छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने ऐसा दबाव बनाया है कि आए दिन वहां एनकाउंटर में नक्सली मारे जा रहे हैं। इसके अलावा राज्य सरकार की पुनर्वास योजनाओं से प्रभावित होकर दर्जनों नक्सली सरेंडर भी कर चुके हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में अब 50 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। इनमें से 14 नक्सलियों पर कुल मिलाकर 68 लाख का इनाम था। सरेंडर करने वाले नक्सलियों का कहना है कि वे खोखली और अमानवीय माओवादी विचारधारा, सीपीआई-माओवादी के वरिष्ठ नेताओं के हाथ आदिवासियों के शोषण और मतभेदों के कारण ये कदम उठा रहे हैं। सरेंडर करने वाले नक्सलियों ने ये भी कहा है कि वे सुरक्षाबलों के शिविर लगाने और निया नेल्लनार यानी आपका अच्छा गांव योजना से भी प्रभावित हुए हैं।

छत्तीसगढ़ पुलिस के अनुसार सरेंडर करने वाले नक्सलियों में से 6 पर 8-8 लाख रुपए का इनाम है। वहीं, 3 पर 5-5 लाख और 5 नक्सलियों पर 1-1 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था। सरेंडर करने वाले इन सभी नक्सलियों का छत्तीसगढ़ सरकार पुनर्वास कराएगी और उनको समाज की मुख्यधारा में लौटाने का काम करेगी। इससे पहले भी कई बार नक्सली सरेंडर कर चुके हैं और उनका पुनर्वास किया गया है। खास बात ये है कि पीएम नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे से कुछ घंटे पहले ही इन 50 नक्सलियों ने सरेंडर किया। मोदी सरकार में गृहमंत्री अमित शाह ने एलान कर रखा है कि मार्च 2026 तक देश से नक्सल समस्या को पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा।

छत्तीसगढ़ में इस साल सुरक्षाबलों की कार्रवाई में बड़ी संख्या में नक्सली मारे गए हैं। छत्तीसगढ़ के सुकमा में शनिवार को ही 18 नक्सली एनकाउंटर में ढेर हुए थे। इनमें 11 महिलाएं थीं। वहीं, छत्तीसगढ़ में इस साल जनवरी से अब तक 134 नक्सलियों को मारा जा चुका है। इनमें से 118 बस्तर संभाग में मारे गए हैं। मरने वाले नक्सलियों में उनके कई बड़े नेता भी हैं। खुफिया सूचनाओं के आधार पर सुरक्षाबल लगातार जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ जोरदार अभियान चला रहे हैं। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने एक दौर में तांडव मचाया हुआ था। यहां तक कि विद्याचरण शुक्ल समेत कांग्रेस के कई नेताओं को भी नक्सलियों ने मार दिया था। जिसके बाद वहां प्रभावी नक्सल विरोधी अभियान छेड़ा गया।