newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

‘अम्फान’ तूफान में तैनात एनडीआरएफ के 50 जवान पाए गए कोरोना पॉजिटिव

‘अम्फान’ तूफान में तैनात एनडीआरएफ के 50 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। तूफान अम्फान में बचाव कार्य के लिए ओडिशा में कार्यरत एनडीआरएफ जवानों को पश्चिम बंगाल भेजा गया था। इन्हीं में से लगभग 50 जवानों का कोरोना टेस्‍ट पॉजिटिव आया है।

कोलकाता। देश और दुनिया में कोरोनावायरस का संक्रमण अपने चरम पर है और तेजी से फैलता ही जा रहा है। पिछले महीने चक्रवाती तूफान अम्फान ने पश्चिम बंगाल में भारी तबाही मचाई थी। बचाव कार्य के लिए ओडिशा में कार्यरत एनडीआरएफ जवानों को पश्चिम बंगाल भेजा गया था। इन्हीं में से लगभग 50 जवानों का कोरोना टेस्‍ट पॉजिटिव आया है।

Cyclone Amphan

दरअसल राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल मुख्‍यालय में जब भारी संख्‍या में जवानों के कोरोना से संक्रमित होने का पता चला तो उस समय हड़कंप मच गया। कटक में कार्यरत लगभग 50 जवानों का कोरोना टेस्‍ट पॉजिटिव आया।

Corona Test

बता दें कि ये वे जवान हैं जो तूफान ‘अम्‍फान’ के राहत और बचाव कार्य के लिए ओडिशा से पश्चिम बंगाल भेजे गए थे। संक्रमित जवानों के संपर्क का पता लगाया जा रहा है। इन जवानों में संक्रमण का कोई लक्षण नहीं था।

इस बात की जानकारी एनडीआरएफ के महानिदेशक सत्य नारायण प्रधान ने ट्वीट कर दी और कहा, ”पश्चिम बंगाल में आए चक्रवात अम्‍फान के राहत और बचाव कार्य से लौटे ओडिशा के 190 एनडीआरएफ जवानों का कोरोना टेस्‍ट कराया गया। जिसमें से 50 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चौंकाने वाली बात ये है कि इन जवानों में कोरोना के लक्षण नहीं हैं। सभी संक्रमित जवान निगरानी में है।”