newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ram Mandir Pran Pratishtha: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चरम पर तैयारियां, महाराष्ट्र से आया 5100 KG देसी घी, प्रसाद बनाने में किया जाएगा इस्तेमाल

Ram Mandir Pran Pratishtha: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर जारी सियासत के बीच पीएम देशभर के मंदिरों का दौरा कर रहे हैं। आज वो तमिलनाडु के रंगनाथास्वामी मंदिर गए, जहां उन्होंने भगवान विष्णु के दर्शन किए। खास बात यह है कि देश में पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने इस मंदिर के दर्शन किए हैं। इस मंदिर का भगवान से गहरा नाता है।

नई दिल्ली। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होगा। उद्गाटन से संबंधित तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से सभी गणमान्यों को न्योता भी भेजा जा चुका है, जिसे कुछ लोगों ने स्वीकार तो कुछ ने अस्वीकार भी किया है। बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट के उन पांचों जजों को भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के बाबत निमंत्रण पत्र भेजा था, जिन्होंने साल 2019 में राम मंदिर के पक्ष में फैसला सुनाया था। हालांकि, बाद में मुस्लिम पक्ष की ओर से इस फैसले के विरोध में पुनर्विचार याचिका दाखिल की गई थी, लेकिन बाद में इसे खारिज कर दिया गया था। इसके साथ ही कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए मस्जिद निर्माण के लिए अलग से भूमि आवंटित की थी। वहीं, अब राम मंदिर बनकर तैयार हो चुका है, तो इसका उद्गाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों आगामी 22 जनवरी को होने जा रहा है, जिसे लेकर देश की राजनीति का पारा भी अपने चरम पर पहुंच चुका है।

सभी विपक्षी दलों ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में यह कहकर शामिल होने से इनकार कर दिया है कि बीजेपी ने इसे आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व अपने राजनीतिक फायदे के मकसद से राजनीतिक कार्यक्रम में तब्दील कर दिया है। बता दे कि बीते दिनों हिंसाग्रस्त राज्य मणिपुर से भारत जोड़ो न्याय यात्रा की अगुवाई कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी स्पष्ट कर दिया था कि अगर विपक्षी खेमे में से भी कोई प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाना चाहता है, तो वो जा सकता है। हमें इससे कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन अगर आप यह जाना चाहते हैं कि इंडिया गठबंधन ने क्यों एकजुट होकर इस कार्यक्रम में ना जाने का फैसला किया है, तो इसके पीछे की वजह बीजेपी है। दरअसल, बीजेपी इस कार्यक्रम को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर रही है, जो कि बिल्कुल भी उचित नहीं है। ध्यान दें, राहुल के इस बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी।

उधर, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर जारी सियासत के बीच पीएम देशभर के मंदिरों का दौरा कर रहे हैं। आज वो तमिलनाडु के रंगनाथास्वामी मंदिर गए, जहां उन्होंने भगवान विष्णु के दर्शन किए। खास बात यह है कि देश में पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने इस मंदिर के दर्शन किए हैं। इस मंदिर का भगवान से गहरा नाता है। बताया जाता है कि लंका विजयी के बाद भगवान राम ने अपने जीवन के आखिरी दिन इसी मंदिर में बिताए थे और इसके बाद विभीषण को सौंप दिया था। वहीं, हिंदू पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक, भगवान विष्णु का रूप धारण करके इसी मंदिर में विराजित हो गए, जिसके बाद से इस मंदिर को लेकर श्रद्धालुओं के बीच महत्व बढ़ गया।

वहीं, जैसे-जैसे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की घड़ी नजदीक आ रही है। वैसें-वैसे राम भक्तों की आतुरता अपने चरम पर पहुंचती जा रही है। इस बीच खबर है कि महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री 5100 किलो देसी घी भेजा है। इस घी का इस्तेमाल आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में राम भक्तों के लिए प्रसाद में किया जाएगा, जिसके बाद में श्रद्धालुओं के बीच वितरित किए जाया गया। यही नहीं, महाराष्ट्र सरकार ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि अगर घी में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आनी चाहिए। बता दें कि महाराष्ट्र में शिंदे सरकार है, जो कि राम मंदिर उद्घाटन को लेकर जारी तैयारियों में व्यस्त है। बीते दिनो राज्य सरकार की ओर से इस खास मौके पर सरकारी अवकास का भी ऐलान किया गया था। बहरहाल, अब आगामी दिनों में हिंदुस्तान की राजनीति पर राम मंदिर का क्या कुछ असर पड़ता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम छोटी बड़ी खबर से रूबरू होने के लिए बने रहिए। न्यूज रूम पोस्ट के साथ।