Punjab: खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल पर पंजाब पुलिस की कड़ी कार्रवाई; अमृतपाल हुआ फरार, धर दबोचे गए 6 साथी

Punjab: उनके 2 गाड़ियों को भी जब्त कर लिया गया है। हालांकि, पुलिस अभी अमृतपाल का पीछा कर रही है। अमृतपाल के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने सहित कुल 3 मामले दर्ज हैं। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, अमृतपाल के पास कुल 3 तीन गाड़ियों थी, जिनमें से 2 गाड़ियों को तो जब्त कर लिया गया है, लेकिन बाकी की एक गाड़ी से वह फरार होने में कामयाब हो गया।

सचिन कुमार Written by: March 18, 2023 2:41 pm

नई दिल्ली। सोचकर ही हैरानी होती है कि जिस मुल्क को आजादी दिलाने में हजारों लोगों ने हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहुति दे दी। जिस देश को आजादी दिलाने के लिए हजारों लोगों ने अपनों को भी खोने से गुरेज नहीं किया। आज आजादी के सात दशकों के बाद भला ये शरारती तत्व कहां से आए, जो कि देश को विभाजित करने का ख्वाब पालने की जहमत उठा रहे हैं? भला कौन हैं ये लोग? आखिर कौन पाल रहा है इन लोगों को? आखिर कौन कर रहा है इनके नापाक इरादों को मजबूत? यकीनन, ये सवाल तफ्तीश का विषय है। पिछले कुछ दिनों से जिस तरह कुछ शरारती तत्वों द्वारा खालिस्तानी मुल्क की आवाज उठाई जा रही है, उसके खिलाफ पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बता दें कि पुलिस ने ऑपरेशन अमृतपाल के तहत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह वही हैं, जो खालिस्तानी की मांग कर रहे हैं। अमृतपाल के साथियों को पंजाब के मोगा के पास से गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि पुलिस दो गाड़ियों के साथ अमृतपाल को गिरफ्तार करने पहुंची थी, लेकिन वो मौके से फरार होने में सफल रहा, जबकि उसके 6 साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

उनके 2 गाड़ियों को भी जब्त कर लिया गया है। हालांकि, पुलिस अभी अमृतपाल का पीछा कर रही है। अमृतपाल के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने सहित कुल 3 मामले दर्ज हैं। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, अमृतपाल के पास कुल 3 तीन गाड़ियों थी, जिनमें से 2 गाड़ियों को तो जब्त कर लिया गया है, लेकिन बाकी की एक गाड़ी से वह फरार होने में कामयाब हो गया। बता दें कि सुबह 9 बजे से ही पंजाब पुलिस की यह कार्रवाई जारी है। जिसकी भनक उसे लग गई थी। इसके बाद उसने अपनी लोकेशन बदल ली थी, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की।

amritpal singh

हालांकि, अमृतपाल के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। उम्मीद है कि उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उसके खिलाफ तीन मामले दर्ज हैं, जिसमें अजनाला हिंसा का मामला भी शामिल है। बता दें कि अजनाला हिंसा को उसके समर्थकों लवली सिंह तूफान को रिहा करने की वजह से अंजाम दिया था, जिसमें उसने भड़काऊ भाषण भी दिया था और अपनी खालिस्तानी देश की मांग को उचित ठहराने की कोशिश की थी।