newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Stone Pelting On Ganesh Pandal In Surat: सूरत में गणेश पंडाल पर पथराव के बाद दो पक्षों में संघर्ष, 6 लोग गिरफ्तार; 27 को हिरासत में लिया गया

Stone Pelting On Ganesh Pandal In Surat: गुजरात के सूरत में गणेशोत्सव पंडाल पर पथराव की घटना हुई। सैयदपुरा इलाके में गणेश पंडाल पर पथराव की घटना के बाद दो पक्षों में जमकर झड़प भी हुई। गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सांघवी ने कहा है कि ऐसी घटनाएं करने वालों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

सूरत। गुजरात के सूरत में गणेशोत्सव पंडाल पर पथराव की घटना हुई। सैयदपुरा इलाके में गणेश पंडाल पर पथराव की घटना के बाद दो पक्षों में जमकर झड़प भी हुई। पुलिस के मुताबिक कुछ बच्चों ने गणेश पंडाल पर पथराव किया था। जिसके बाद दो पक्षों के बीच ये झड़प हुई। पथराव और संघर्ष के बाद नाराज लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। उग्र भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया। सूरत में गणेश पंडाल पर पथराव के मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, 27 अन्य को हिरासत में भी लिया गया है। फिलहाल इलाके में तनावपूर्ण शांति है।

सूरत के पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई की। गणेश पंडाल पर पथराव करने वाले बच्चों को मौके से हटाया गया। गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सांघवी ने कहा है कि इस घटना के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। हर्ष सांघवी ने कहा कि सौहार्द खराब करने वाले लोगों की पहचान की जा रही है। मौके पर 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इसके अलावा सूरत शहर के सभी संवेदनशील इलाकों में पुलिस को तैनात किया गया है।

इससे पहले गुजरात के पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के रतलाम शहर में भी गणेश स्थापना यात्रा के दौरान पथराव किया गया था। वहां भी जमकर तांडव मचा था। उग्र लोगों ने पुलिस की गाड़ी समेत कई बाइकों में तोड़फोड़ की थी और थाने का घेराव कर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की थी। पहले भी कई बार देश के अलग-अलग हिस्सों में गणेश उत्सव के दौरान पथराव और हिंसा की खबरें आती रही हैं। सवाल सबसे अहम ये है कि जब संवेदनशील इलाकों में इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं, तो पुलिस पहले से ही चौकसी क्यों नहीं बरतती?