newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Haryana Nuh Violence: हरियाणा के नूंह में सांप्रदायिक हिंसा ने ली है 6 की जान, 50 कंपनी जवान तैनात, 116 लोग गिरफ्तार

हरियाणा के नूंह में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की यात्रा के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़की थी। इसके बाद गुरुग्राम के सोहना में भी काफी हिंसा हुई। इस हिंसा में होमगार्ड के 2 जवानों की जान उसी वक्त नूंह में चली गई थी। अन्य 4 लोगों में से एक की जान सोहना में गई। मरने वालों में एक मस्जिद का इमाम भी है।

चंडीगढ़। हरियाणा के नूंह, सोहना और पलवल में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद हालात तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में हैं। ये जानकारी हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने दी। खट्टर ने बताया कि होमगार्ड के 2 जवान और 4 नागरिक सांप्रदायिक हिंसा में मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि दंगाइयों पर लगाम कसने के लिए हरियाणा पुलिस की 30 और केंद्रीय बलों की 20 कंपनी के जवान तैनात किए गए हैं। खट्टर ने बताया कि 14 कंपनी सुरक्षाकर्मी नूंह में तैनात हैं। खट्टर के मुताबिक वहीं, पलवल में 3, गुरुग्राम में 2 और फरीदाबाद में 1 कंपनी जवानों की तैनाती की गई है।

हरियाणा के सीएम खट्टर ने बताया कि सांप्रदायिक हिंसा के मामले में अब तक पुलिस ने 116 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस कोर्ट से इन सभी की रिमांड लेकर मास्टरमाइंड तक पहुंचने की कोशिश करेगी। मनोहर लाल खट्टर ने जनता से शांति बनाए रखने और ऐसी हिंसा की किसी भी घटना को आगे न बढ़ने देने के लिए काम करने की अपील भी की है। इस बीच, गुरुग्राम के प्रशासन ने कहा है कि सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों पर ध्यान न दें। गुरुग्राम पुलिस की तरफ से बताया गया है कि इंटरनेट चल रहा है और अभी शांति है। दफ्तर भी खुले हुए हैं।

हरियाणा के नूंह में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की यात्रा के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़की थी। इसके बाद गुरुग्राम के सोहना में भी काफी हिंसा हुई। इस हिंसा में होमगार्ड के 2 जवानों की जान उसी वक्त नूंह में चली गई थी। अन्य 4 लोगों में से एक की जान सोहना में गई। हालात को बिगड़ते देखकर देर रात तक सांप्रदायिक हिंसा प्रभावित इलाकों में केंद्रीय बल तैनात किया गया। इसके बावजूद मंगलवार को सोहना और पलवल में भी हिंसा की घटनाएं देखने को मिली थीं। फिलहाल पुलिस की टीमें बनाकर उपद्रवियों की तलाश की जा रही है। गिरफ्तारियों के अलावा 100 के करीब लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है।