Connect with us

देश

Jammu-Kashmir: नरवाल इलाके में लगातार 2 ब्लास्ट, धमाके में 6 लोग घायल

Jammu-Kashmir: आपको बता दें कि सुरक्षा एजेंसियों ने पहले ही आशंका जताई थी कि घाटी में 26 जनवरी से पहले आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम देना चाहते है। जिसके बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई थी।

Published

Jammu Blast

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी खबर आ रही है। 26 जनवरी से पहले यहां आतंकी हमला हुआ है। नरवाल इलाके में 2 ब्लास्ट हुए है। इस धमाके में 6 लोगों के घायल होने की खबर है। हालांकि धमाका किस वजह से हुआ है इसकी तस्वीर साफ नहीं हो पाई है। ट्रांसपोर्ट नगर में सुबह करीब 11 बजे एक के बाद एक दो धमाके हुए है। आतंकी भीड़ को निशाने बनाने चाहते थे। इन धमाकों के बाद इलाके को दहला दिया है। वहीं शुरुआती जांच में स्टिकी बम का शक जाहिर किया जा रहा है। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है। धमाके किस आतंकी संगठन ने और कैसे किया इसकी जांच पड़ताल की जा रही है।

सुरक्षाकर्मी इलाके के पास की सीसीटीवी फुटेज खगाल रही है। वहीं घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है ब्लास्ट इतना तेज था कि कार के परखच्चे उड़ गए। जम्मू जोन के ADGP मुकेश सिंह ने बताया कि, जम्मू के नरवाल इलाके में दोहरे विस्फोट हुए है जिसमें 6 लोग घायल हुए हैं।

आपको बता दें कि सुरक्षा एजेंसियों ने पहले ही आशंका जताई थी कि घाटी में 26 जनवरी से पहले आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम देना चाहते है। जिसके बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई थी। इसके अलावा बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा सोमवार को जम्मू पहुंचेगी। लेकिन उससे पहले नरवाल इलाके में हुए धमाके सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाता हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले न्यू ईयर के दिन जम्मू के राजौरी में एक के बाद एक 2 आतंकी हमले हुए थे। इन हमलों में 6 लोगों की मौत हो गई थी। साथ इसके अलावा कुछ लोग जख्मी भी हुए थे। इसके बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जम्मू दौरे पर भी पहुंचे थे। जहां उन्होंने राजौरी आतंकी हमले की जांच NIA को सौंपने की बात कही थी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement