newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Modi Government: मोदी सरकार के 7 साल पूरे, BJP नहीं मनाएगी जश्न, सांसद-विधायक करेंगे दो गांवों का दौरा

7 years of Modi government: इस मौके पर बीजेपी(BJP) के कार्यकर्ता गांवों में लोगों को मास्क, सैनिटाइजर और राशन जैसी जरूरी चीजों की किट मुहैया कराएंगे और लोगों को वायरस से बचने के लिए जागरुक करेंगे।

नई दिल्ली। मई 2019 में आज के ही दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। गौरतलब है कि मोदी सरकार के दूसरे काल को आज दो साल पूरे हो गए हैं। ऐसे में कोरोना संकट को देखते हुए बीजेपी ने फैसला किया है कि, केंद्र की सत्ता में अपने 7 साल पूरे करने का जश्न वो नहीं मनाएगी। हालांकि इस मौके पर पार्टी आलाकमान ने अपने सांसद और विधायकों से कहा है कि दो गांवो का दौरा करें। वहीं बीजेपी शासित प्रदेशों को आदेश दिया गया है कि वो कोरोना प्रभावित लोगों की मदद के लिए योजना तैयार करें। बता दें कि भाजपा कार्यकर्ताओं को 30 मई से लोगों की मदद के लिए अभियान चलाने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की तरफ से जो योजना तैयार की गई है उसके मुताबिक पार्टी नेता 30 मई को 1 लाख गांवों का दौरा करेंगे।

बता दें कि 2019 में मिली जीत के बाद 26 मई 2019 को राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई थी कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 30 मई को नरेन्द्र मोदी को राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। गौरतलब है कि 2014 से लेकर 2021 की बात करें तो मोदी सरकार ने लगातार सात साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है। ऐसे में कोरोना संकट को देखते हुए बीजेपी आलाकमान ने जश्न नहीं मनाने का फैसला किया है। हालांकि सात साल पूरे होने पर पार्टी आलाकमान की तरफ से अपने सभी बीजेपी शासित राज्यों को आदेश जारी किया गया है कि इस मौके पर कोरोना प्रभावित लोगों की मदद के लिए योजना तैयार करें।

JP Nadda

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की तरफ से तैयार योजना के अंतर्गत 30 मई को पार्टी के नेता 1 लाख गांवों का दौरा करेंगे। इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ता गांवों में लोगों को मास्क, सैनिटाइजर और राशन जैसी जरूरी चीजों की किट मुहैया कराएंगे और लोगों को वायरस से बचने के लिए जागरुक करेंगे।

बता दें कि इस मौके पर देश भर में बीजेपी ने 50 हजार ब्लड डोनेशन कैंपों के आयोजन की भी तैयारी की गई है। सोमवार को राष्ट्रीय और राज्य के नेताओं के साथ मीटिंग में जेपी नड्डा ने यह बात कही। इस मीटिंग में बीजेपी शासित राज्यों के प्रभारी भी मौजूद थे। इससे पहले जेपी नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपनी अपील में कहा था, ‘हमें खुद को समाज की सेवा में समर्पित कर देना चाहिए और लोगों को इस बात के लिए धन्यवाद देना चाहिए कि उन्होंने 7 साल तक सेवा करने का हमें मौका दिया है।’