newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi : महाराष्ट्र में बाल ठाकरे के नाम पर 700 km लंबा एक्सप्रेसवे, AIIMS, देश का छठा ‘वन्दे भारत’ ट्रेन, मेट्रो, पीएम मोदी ने प्रदेश को दी कई सौगातें

PM Modi : महामार्ग से महाराष्ट्र के अमरावती, औरंगाबाद और नासिक जैसे शहरों के अलावा पूरे महाराष्ट्र और आसपास के इलाकों को फायदा मिलेगा। साथ ही प्रधानमंत्री ने देश के छठे ‘वन्दे भारत’ ट्रेन को भी हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। ये ट्रेन नागपुर और बिलासपुर के बीच चलेगी।

नागपुर। इस समय प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र के दौरे पर हैं। जहां पर उन्होंने एक के बाद एक कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया और साथ ही भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की। इस दौरान नागपुर पहुँचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (11 दिसंबर, 2022) को राज्य को एक से बढ़ कर एक कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने नागपुर और शिरडी को जोड़ने वाले 520 किलोमीटर लंबे ‘हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग’ के पहले चरण का भी उद्घाटन किया। 10 जिलों से होकर गुजरने वाला ये महामार्ग कुल मिला कर 701 किलोमीटर का है, जिसका 55,000 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण किया जा रहा है।

गौरतलब है कि इस महामार्ग से महाराष्ट्र के अमरावती, औरंगाबाद और नासिक जैसे शहरों के अलावा पूरे महाराष्ट्र और आसपास के इलाकों को फायदा मिलेगा। साथ ही प्रधानमंत्री ने देश के छठे ‘वन्दे भारत’ ट्रेन को भी हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। ये ट्रेन नागपुर और बिलासपुर के बीच चलेगी। पीएम मोदी ने 590 करोड़ रुपए की लागत से पुनर्विकास किए जाने वाले नागपुर रेलवे स्टेशन और और 360 करोड़ रुपए में बन रहे अजनी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास किए जाने की नींव भी रखी।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने नागपुर के फ्रीडम पार्क से खपरी तक मेट्रो में यात्रा की। इसके साथ ही पीएम ने खुद अपना टिकट खरीदा और फिर मेट्रो की सवारी की। इस दौरान पीएम ने वहाँ मेट्रो के भीतर मौजूद छात्रों के साथ भी बातचीत की। पीएम मोदी ने जिस एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया, वो सीधे तौर पर महाराष्ट्र के 14 जिलों की तस्वीर बदल कर रख देने वाला है। साथ ही 24 जिलों के विकास में इससे मदद मिलेगी। समृद्धि महामार्ग दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट और अजंता एलोरा गुफाओं, शिरडी, वेरुल, लोनार आदि जैसे पर्यटन को जोड़ने का काम करेगा।

नागपुर में प्रधानमंत्री मोदी ने मेट्रो के निर्माण के जिस पहले चरण का उद्घाटन किया है। उसके निर्माण में 8650 करोड़ रुपए की लागत आई है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने दूसरे चरण के मेट्रो के कार्यों का शिलान्यास भी कर दिया, जो 6700 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा है। पीएम मोदी ने जिन AIIMS का जुलाई 2017 में शिलान्यास किया था, उन्होंने उसका भी उद्घाटन किया। इसे 1575 करोड़ रुपए में बनाया गया है। इसमें फ़िलहाल 38 विभाग होंगे और कई सुपरस्पेशलिटी सुविधाएँ होंगी। पीएम मोदी का गोवा के दौरे पर भी जाएंगे।