newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

8 MLAs Resigned From AAP Join BJP : आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने वाले 8 विधायक बीजेपी में शामिल

8 MLAs Resigned From AAP Join BJP : विधायकों के अलावा आम आदमी पार्टी के पार्षद अजय राय ने भी बीजेपी की सदस्यता ली है। दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और पार्टी के वरिष्ठ नेता बैजयंत जय पांडा ने आम आदमी पार्टी से आए इन विधायकों और पार्षद को बीजेपी की सदस्यता दिलाई।

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने वाले 8 विधायक आज बीजेपी में शामिल हो गए। दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और पार्टी के वरिष्ठ नेता बैजयंत जय पांडा ने आम आदमी पार्टी से आए इन विधायकों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई। मादीपुर विधायक गिरीश सोनी, महरौली विधायक नरेश यादव, आदर्श नगर विधायक पवन कुमार शर्मा, बिजवासन विधायक भूपिंदर सिंह जून, पालम विधायक भावना गौड़, त्रिलोकपुरी विधायक रोहित महरौलिया, कस्तूरबा नगर विधायक मदन लाल और जनकपुरी विधायक राजेश ऋषि ने एक दिन पहले शुक्रवार हो ही आप से इस्तीफा दिया था। इन विधायकों ने अपने इस्तीफे में अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए थे।

इन विधायकों के अलावा आम आदमी पार्टी के पार्षद अजय राय ने भी बीजेपी की सदस्यता ली है। इससे पहले इस्तीफे का कारण बताते हुए आप विधायकों ने कहा था कि जिस ईमारदारी की विचारधारा के साथ आम आदमी पार्टी का गठन किया गया था आज पार्टी अपने मूल विचारों से भटक गई है। वहीं बीजेपी नेता बैजयंत जय पांडा ने कहा कि आज बहुत ऐतिहासिक दिन है जब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अरविंद केजरीवाल की पार्टी विधायकों और पार्षद को आप-दा से मुक्ति मिल गई है। अब दिल्ली की जनता के आप-दा से मुक्त होने की बारी है।

बीजेपी नेता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने सत्ता की लालच में दिल्ली की जनता को धोखा दिए। उन्होंने जो भी वादे दिल्ली की जनता से किए उनको पूरा नहीं किया। बीजेपी के संकल्प पत्र का जिक्र करते हुए पांडा बोले कि 8 तारीख को दिल्ली चुनाव के रिजल्ट के बाद जब यहां बीजेपी की सरकार बनेगी तब उन सभी वादों को पूरा किया जाएगा को पार्टी के संकल्प पत्र में दिल्ली की महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों, ऑटो और टैक्सी ड्राइवरों से किए गए हैं। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली की प्रगति के लिए मोदी जी के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार को लाने की जरूरत है।