newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP First List For Jammu And Kashmir: बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए जारी की पहली संशोधित उम्मीदवारों की लिस्ट, 8 मुस्लिम और 2 कश्मीरी पंडितों को दिया टिकट; 3 बड़े नेताओं का नाम नहीं

BJP First List For Jammu And Kashmir: बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट एक बार फिर जारी की है। बीजेपी ने पहले लिस्ट जारी की थी। इसमें 44 प्रत्याशियों के नाम थे। बीजेपी ने इसके बाद लिस्ट को वापस ले लिया था। जिसके बाद 15 प्रत्याशियों के नाम जारी किए हैं।

नई दिल्ली। बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट एक बार फिर जारी की है। बीजेपी ने पहले लिस्ट जारी की थी। इसमें 44 प्रत्याशियों के नाम थे। बीजेपी ने इसके बाद लिस्ट को वापस ले लिया था। अब बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की जो पहली लिस्ट जारी की है, उसमें 15 प्रत्याशियों के नाम हैं। बीजेपी की जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए जारी 15 उम्मीदवारों की लिस्ट में 8 मुस्लिम भी हैं। इस लिस्ट में भी हालांकि कवींद्र गुप्ता और निर्मल सिंह जैसे बड़े नेताओं का नाम नहीं है। बीजेपी ने जो लिस्ट वापस ली, उसमें भी इन दोनों नेताओं का नाम नहीं था।

बीजेपी की ताजा लिस्ट में जम्मू-कश्मीर के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना का नाम भी नहीं है। माना जा रहा है कि कवींद्र गुप्ता, निर्मल सिंह और रवींद्र रैना का नाम बीजेपी की अगली लिस्ट में आ सकता है। बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में दो कश्मीरी पंडितों को भी टिकट दिया है। शंगस-अनंतनाग पूर्व सीट से वीर सराफ और हब्बाकदल से अशोक भट्ट को बीजेपी ने मैदान में उतारने का फैसला किया है। जम्मू-कश्मीर में 3 चरण में विधानसभा के चुनाव होने हैं। पहले चरण में 24, दूसरे चरण में 26 और तीसरे चरण में 40 सीट पर चुनाव होंगे। यहां मतदान 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को होगा। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को होनी है।

बीजेपी की तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी समेत तमाम बड़े नेताओं की जनसभाएं भी कराने की योजना है। मीडिया की खबरों के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर में कई जनसभाएं करेंगे। बताया जा रहा है कि कश्मीर घाटी में पीएम मोदी की 2 जनसभाएं होंगी। वहीं, जम्मू के इलाके में पीएम मोदी 8 से 10 जनसभाएं कर बीजेपी के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे। साल 2019 में जम्मू-कश्मीर से संबंधित संविधान के अनुच्छेद 370 को मोदी सरकार ने रद्द किया था। जिसके बाद इसे केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया। फिर लंबे वक्त तक चुनाव न होने पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने सितंबर 2024 तक जम्मू-कश्मीर विधानसभा के चुनाव कराने का निर्देश दिया था।