बरेली। यूपी के बरेली में रेप के बाद बुजुर्ग की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने राकेश नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है। वो महिला के पड़ोस में ही रहता है। बताया जा रहा है कि बरेली के हाफिजगंज इलाके में 85 साल की बुजुर्ग महिला अकेली रहती थी। उनके पति और बेटे का निधन हो चुका है। बुजुर्ग के भाई, भाभी और बहू पड़ोस में रहते हैं। पुलिस के अनुसार सोमवार को जब बहू बुजुर्ग के घर गई, तो देखा कि राकेश उनसे रेप कर रहा है। इस पर बहू ने शोर मचा दिया। पीड़ित महिला के परिजनों का कहना है कि शोर मचाते ही आरोपी राकेश मौके से भाग खड़ा हुआ।
वहीं, और भी दर्दनाक बात ये रही कि रेप के बाद बुजुर्ग की मौत हो गई। रेप और मौत की जानकारी बुजुर्ग के रिश्तेदारों ने पुलिस को दी। हरकत में आते हुए पुलिस ने कुछ ही देर में आरोपी को धर दबोचा। बताया जा रहा है कि आरोपी 35 साल का है और शराबी है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार बुजुर्ग महिला से रेप की घटना दोपहर के करीब 1 बजे की है। महिला की उम्र काफी होने के कारण वो रेप का विरोध नहीं कर सकीं। हैरत की बात ये है कि भरी दोपहर इस तरह की संगीन वारदात के बाद भी आसपास के लोगों को घटना के बारे में जानकारी नहीं हुई।
पुलिस अब राकेश से पूछताछ कर रही है। पता किया जा रहा है कि पहले उसने ऐसे ही वारदात किए हैं क्या। देश में पहले भी कई ऐसे मामले आ चुके हैं, जब बुजुर्ग महिलाओं से रेप किया गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी। आरोपी पर रेप के अलावा और संगीन धाराओं में केस दर्ज किया गया है।