लखनऊ। यूपी पुलिस में कॉन्सटेबल के 60244 पदों के लिए परीक्षा हो चुकी है। इस परीक्षा को 5 दिन में कराया गया। 31 अगस्त इस परीक्षा की आखिरी तारीख रही। यूपी पुलिस की कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा के दौरान प्रशासन और पुलिस ने सजग चौकसी रखी। नतीजे में यूपी पुलिस की एसटीएफ ने 86 आरोपियों को गिरफ्तार किया और 71 एफआईआर दर्ज की। यूपी पुलिस की कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा के अंतिम दिन शनिवार को भी कई जगह गड़बड़ी की कोशिश की गई, लेकिन ऐसा करने वालों को पकड़ लिया गया। इस तरह बिना किसी गड़बड़ी के परीक्षा को कराया जा सका है। इस परीक्षा के नतीजे जल्दी ही जारी होने की संभावना है।
यूपी एसटीएफ के मुताबिक यूपी पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा के अंतिम दिन कानपुर में 4, आगरा में 3, प्रतापगढ़ में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा सहारनपुर, बुलंदशहर, बिजनौर, बागपत, ललितपुर, महोबा, बांदा, और फतेहपुर में 1-1 आरोपी गिरफ्तार किए गए। गिरफ्तार किए गए लोगों में उम्र कम दिखाने वाले, 10वीं और 12वीं की परीक्षा के फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले, सॉल्वर और पेपर लीक की बात कहकर ठगी करने वाले शामिल हैं। आधार कार्ड और मार्कशीट में बताई गई जन्मतिथि में अंतर के मामले में भी एसटीएफ ने गिरफ्तारियां की हैं।
यूपी पुलिस की कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा में 48 लाख युवाओं ने आवेदन किया था, लेकिन इस बार परीक्षा में इतनी सख्ती बरती गई कि 30 फीसदी युवाओं ने परीक्षा ही नहीं दी। यूपी पुलिस की कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा बीते दिनों भी कराई गई थी। इसमें पेपर लीक होने का आरोप लगा था। जिसके बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा रद्द कर इसे फिर से कराने का आदेश दिया था। यूपी सरकार आने वाले दिनों में 1 लाख कॉन्सटेबल भर्ती के लिए फिर परीक्षा कराएगी। सीएम योगी ने एलान किया है कि यूपी पुलिस की कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा में 20 फीसदी महिला अभ्यर्थियों को भी चयन का मौका मिलने वाला है।