newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajasthan Accident: राजस्थान के झालावाड़ में बारातियों से भरी वैन को तेज रफ्तार ट्राले ने मारी टक्कर, 9 लोगों की गई जान

Rajasthan Accident: अकलेरा पुलिस के अनुसार भोपाल मार्ग पर वैन और ट्राले की टक्कर हुई। वैन की हालत टक्कर से बहुत खराब थी। किसी तरह उसमें सवार लोगों को निकाला गया। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां पहुंचने से पहले ही 9 यात्रियों की जान चली गई थी।

जयपुर। राजस्थान के झालावाड़ में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस सड़क हादसे में 9 लोगों ने जान गंवा दी। पुलिस के मुताबिक झालावाड़ जिले के अकलेरा थाना इलाके में आज सुबह बारातियों से भरी वैन को तेज रफ्तार ट्राले ने टक्कर मार दी। इससे इतने लोगों की जान गई है। हादसे में 1 अन्य गंभीर रूप से घायल हुआ है।

वैन और ट्राले की टक्कर कितनी जबरदस्त थी, ये इसी से पता चलता है कि वैन के परखचे उड़ गए। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव का काम चलाया। अकलेरा थाने की पुलिस के अनुसार वैन में सवार लोग मध्यप्रदेश के डूंगरी में शादी समारोह में शामिल होने गए थे। वे डुगरगांव लौट रहे थे। बारातियों से भरी वैन एनएच 52 पर पचोला के पास थी, जब तेज रफ्तार ट्राले ने वैन में टक्कर मार दी। हादसा होते ही वैन में चीखपुकार मच गई। हादसे में अकलेरा निवासी अशोक कुमार, रोहित, हेमराज, सोनू, दीपक, रविशंकर, रोहित, रामकृष्ण और राहुल की मौत होने की पुष्टि पुलिस ने की है। इन सभी की उम्र 16 से 33 साल के बीच है।

अकलेरा पुलिस के अनुसार थाने से करीब 5 किलोमीटर दूर भोपाल मार्ग पर वैन और ट्राले की टक्कर हुई। वैन की हालत टक्कर से बहुत खराब थी। किसी तरह उसमें सवार लोगों को निकाला गया। घायलों को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां पहुंचने से पहले ही 9 यात्रियों की जान चली गई थी। घायल व्यक्ति का इलाज किया जा रहा है।