newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Brain Challenge: इस तस्वीर में कहीं छुपकर बैठा हुआ है कुत्ता, अगर ढूंढ लिया तो तेज दिमाग वाले हैं आप

Brain Challenge: एक आदमी हाथों में कुत्ते के गले पर पहनाए जाने वाले पट्टे को पकड़े हुए हैं। आदमी का कुत्ता कहीं छिपा हुआ है जिसे आपको ढूंढकर निकालना है। इस तस्वीर में काफी सारा सामान है जिसके बीच में ही कुत्ता छिपा हुआ है। तो चलिए दौड़ाइए अपना दिमाग और ढूंढकर निकालिए 10 सेकेंड में तस्वीर में छिपे कुत्ते को…

नई दिल्ली। हर दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर कुछ न कुछ तो वायरल होता ही रहता है। इन दिनों ऑप्टिकल इमेज भी खूब चर्चा में रहते हैं। ऑप्टिकल इमेज (Optical Illusions Photo) को आंखों को धोखा देने वाली तस्वीरें जाता है। क्योंकि इनमें कुछ चीजें छिपी होती है जिन्हें आपको ढूंढना होता है। इन ऑप्टिकल इमेज (Optical Illusions) में छिपी चीजों को ढूंढने के लिए आपको एक निश्चित समय दिया गया होता है जिसमें आपको इस पहेली को हल करना होता है।

Brain Challenge.

इन ऑप्टिकल इमेज में छिपी चीजों को ढूंढना काफी मुश्किल होता है ऐसे में आपके दिमाग की अच्छी खासी कसरत हो जाती है। ये ऑप्टिकल इमेज आपके बारे में भी बताया है कि आपका दिमाग कितना तेज हैं। अगर आप भी ये जानना चाहते हैं कि आपका दिमाग कितना तेज हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं एक चैलेंज…जी हां, हम जो ऑप्टिकल इमेज आपके लिए लेकर आए हैं इसमें आपको एक कुत्ते को ढूंढकर निकालना है जो कि कमरे में कहीं छिपा हुआ है।

Brain Challenge.

देखने में तो आपको ये एक सिंपल तस्वीर लगेगी। जिसमें एक आदमी हाथों में कुत्ते के गले पर पहनाए जाने वाले पट्टे को पकड़े हुए हैं। आदमी का कुत्ता कहीं छिपा हुआ है जिसे आपको ढूंढकर निकालना है। इस तस्वीर में काफी सारा सामान है जिसके बीच में ही कुत्ता छिपा हुआ है। तो चलिए दौड़ाइए अपना दिमाग और ढूंढकर निकालिए 10 सेकेंड में तस्वीर में छिपे कुत्ते को…

Brain Challenge.

तस्वीर में कुत्ता काफी शातिर तरीके से छिपा हुआ है कि इसे ढूंढना थोड़ा कठिन है लेकिन अगर आप थोड़ा ध्यान से देखेंगे तो आपको कुत्ता दिख जाएगा। अगर आपने इस तस्वीर में छिपे कुत्ते को 10 सेकेंड में ढूंढ निकाला तो सच में आप जीनियस हैं। अब देखते हैं आपको ये कुत्ता नजर आता है या नहीं। अगर आपको तस्वीर में छिपा कुत्ता नजर आ गया तो इसके लिए उन्हें बधाई। मानना पड़ेगा आप सच में काफी तेज दिमाग वाले हैं। जिन लोगों को अभी भी तस्वीर में छिपा कुत्ता नहीं दिखा तो परेशान मत होइए नीचे दी गई तस्वीर में हमने उस जगह पर गोला (सर्कल) किया हुआ है जहां पर वो मौजूद है।

Brain Challenge.