
नई दिल्ली। सचिन मीणा और सीमा हैदर की कहानी किसी से छिपी नहीं है। दोनों कैसे गेम खेलते हुए प्यार के बंधन में बंधे और फिर पाकिस्तान से छिपते छिपाते सीमा ग्रेटर नोएडा पहुंची ये कहानी आज भारत और पाकिस्तान का बच्चा-बच्चा जानता है। सभी की जुबां पर सीमा और सचिन के चर्चे बने हुए हैं। यही वजह है कि दोनों की बढ़ती लोकप्रियता देखते हुए अब इनकी लव स्टोरी पर फिल्म भी बनने जा रही है। जी हां, सही सुना आपने अब जल्द सीमा और सचिन की लव स्टोरी पर फिल्म बनने वाली है। खुद सीमा और सचिन फिल्म में ये किरदार निभाते हुए नजर आने वाले हैं। अब सीमा-सचिन की लव स्टोरी पर बन रही फिल्म का नाम भी सामने आ गया है। यहां आपको ये भी बता दें कि इसके अलावा सीमा हैदर के पास एक और फिर है जिसमें वो रॉ एजेंट का रोल निभाते हुए नजर आएंगी।
यहां से मिला है फिल्म का ऑफर
सीमा हैदर और सचिन को फिल्म का ऑफर जानी फायरफॉक्स फिल्म प्रोडक्शन के द्वारा दिया गया है। इस फिल्म प्रोडक्शन द्वारा सीमा और सचिन की लव स्टोरी पर जो फिल्म बनाई जा रही है उसका टाइटल बुक हो गया है। फिल्म का टाइटल “कराची टू नोएडा” होगा। फिल्म में सीमा हैदर बतौर अभिनेत्री और सचिन बतौर एक्टर नजर आएगा। कहा ये भी जा रहा है कि अगले हफ्ते तक इसका “कराची टू नोएडा” का थीम सॉन्ग भी लॉन्च किया जा सकता है।
सीमा हैदर के पास है दो फिल्मों का ऑफर
पाकिस्तान से भारत आई सीमा के पास इस वक्त दो फिल्मों के ऑफर हैं। सीमा एक तरफ जहां सचिन के साथ अपनी लव स्टोरी वाली फिल्म में नजर आएगी। तो वहीं, दूसरी तरफ जानी फायरफॉक्स कंपनी ने पहले ही सीमा हैदर को एक ट्रेलर मर्डर स्टोरी में काम करने का मौका दिया है। इस फिल्म में सीमा को रॉ एजेंट का किरदार निभाते हुए देखा जाएगा।
देखा जाए तो पाकिस्तान से भारत आई सीमा को लगातार एक के बाद एक कई ऑफर मिल रहे हैं। खुद सीमा भी इन ऑफर को पाकर खुश हैं। हालांकि सचिन और सीमा के परिवार की तरफ से ये कहा भी गया है कि वो भारतीय जांच एजेंसियों की तरफ से हो रही पूछताछ के खत्म होने के बाद ही इन ऑफर को एक्सेप्ट करेंगे…