मेरठ। जब से उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आई हैं तब से बदमाशों का खेल खत्म होता जा रहा है। उनके मनसूबे योगी सरकार के आगे फेल होते दिख रहे हैं। योगी सरकार के आने के बाद अब पुलिस भी अपने काम में सतर्क रहने लगी हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अगर महिलाओं के साथ अपराध होगा तो बदमाशों और लुटेरों को पुलिस तुरंत धर दबोचेगी। ऐसा ही कुछ अभी हाल के मामले में देखने को मिला। एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें साफ दिख रहा है कि कैसे यूपी पुलिस ने बदमाशों को ढेर कर दिया। आइए बताते हैं पूरा मामला-
दादी के कुंडल छीन कर भाग रहे मोटरसाइकिल सवार तीन लुटेरों को अकेले ही गिरा दिया पोती ने। मेरठ की इस मर्दानी को सैल्यूट। यह घटना मेरठ के पल्लवपुरम की है। पुलिस ने लुटेरों को गिरफ़्तार कर लिया है।@myogiadityanath pic.twitter.com/C95tzioesr
— Ajit Singh Rathi (@AjitSinghRathi) December 11, 2022
दादी-पोती से उनका कुंडल लूटा
दरअसल, ये पूरी घटना मेरठ के थाना लालकुर्ती क्षेत्र का हैं जहां शाम के समय बदमाशों ने एक घटना को अंजाम दिया था। एक बाइक सवार बदमाशों ने दादी-पोती से उनका कुंडल लूटा और फरार हो गए। हालांकि, ये मामला जब यूपी पुलिस के संज्ञान में आया तब पुलिस ने 5 घंटे के अंदर बदमाशों को धर दबोचा। बदमाशों से मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने गोली भी चलाई जो कि बदमाशों के पैर में लग गई, इसके बाद इन अपराधियों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया।
दादी के कुंंडल के लिए बदमाशों से अकेली भिड़ी मेरठ की रिया @NavbharatTimes pic.twitter.com/buljuop8rH
— NBT Uttar Pradesh (@UPNBT) December 11, 2022
बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा
हालांकि, जब बदमाशों ने दादी पोती से कुंडल छिना तब पीड़ित युवती ने बदमाशों के साथ लोहा ले लिया, और पोती की बदमाशों से हाथापाई हुई इस दौरान एक बदमाश बाइक से नीचे भी गिर गया था, लेकिन बदमाशों की संख्या दो थी जबकि पीड़ित युवती अकेले ही उनसे लड़ रही थी इसलिए बदमाश फरार हो गए। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज तेजी से वायरल हो रहा है। इन बदमाशों ने इससे पहले भी कई अपराधों को अंजाम दिया हैं बरहाल अब ये बदमाश पुलिस की गिरफ्त में हैं और पुलिस इन अपराधियों के अपराधिक इतिहास की खोजबीन में लगी हैं अब यूपी पुलिस इन बदमाशों को सलाखों को पीछे भेजने की पूरी तैयारी में हैं।