newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Madhya Pradesh: इंदौर में 2-मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 7 लोगों की मौत

Madhya Pradesh: बताया जा रहा है जैसे ही घटना की जानकारी मिली फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। दमकल विभाग की तरफ से आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। वहीं, पुलिस ने भी घटना स्थल पहुंचकर हादसे में जान गवाने वालों के शवों को एमवाय अस्पताल भेजने का काम शुरू किया।

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के इंदौर की स्वर्णबाग कॉलोनी में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। हादसा उस वक्त हुआ जब सभी लोग अपने घरों में थे। शुक्रवार-शनिवार देर रात हुए दर्दनाक हादसे में अब तक सात लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है जैसे ही घटना की जानकारी मिली फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। दमकल विभाग की तरफ से आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। वहीं, पुलिस ने भी घटना स्थल पहुंचकर हादसे में जान गंवाने वालों के शवों को एमवाय अस्पताल भेजने का काम शुरू किया।

mp indor

इस इमारत में आग लगने की घटना बताई जा रही है वो स्वर्णबाग कॉलोनी में स्थित है। वहीं, घटना के पीछे की वजह इमारत में शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। जिसने धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया। बता दें, कहा ये भी जा रहा है कि जिन लोगों की आग में झुलसने से मौत हुई है वो इस बिल्डिंग में किराए में रहते थे। कुछ लोग पढ़ाई तो वहीं कुछ लोग नौकरी करते थे। संभावना जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से पहले पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में आग लगी। धीरे-धीरे आग ने इमारत को घेरना शुरू कर दिया। जब तक लोग कुछ समझ पाते और बचने के लिए प्रयास करते, तब तक आग से जिंदा जलने और गम घुटने की वजह से कई लोगों की जान चली गई।

घटनास्थल को कर दिया गया सील 

आग पर काबू पाने के बाद पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है। इलाके में फोरेंसिक और इंटेलिजेंस टीमें भी पहुंची।  विधायक महेंद्र हार्डिया और इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया।

mp indor

बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

सूत्रों की मानें तो मरने वालों में एक महिला भी शामिल है। जिस बिल्डिंग में आग लगने की घटना हुई है उसी के ठीक सामने घर में रहने वाले एक ही परिवार के दो लोगों की मौत की संभावना जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि उनके मकान का निर्माण कार्य चल रहा था। इसी कारण वो अस्थायी तौर पर किराए के मकान में रह रहे थे। कहा ये भी जा रहा है कि अभी मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।