
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर हर दिन नए-नए वीडियो वायरल होते रहते हैं। कभी शादी-ब्याह से जुड़े, कभी किसी लोगों के अजीबो-गरीब कारनामे की वजह से वो चर्चा में आ जाते हैं। बात जानवरों की करें तो इनकी हरकतों को देखना लगभग सभी लोगों को पसंद होता है। खासकर बंदरों के वीडियो हमें वायरल होते देखने के लिए मिल जाते हैं। अब एक बंदर का ऐसा ही मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जिसे देखने के बाद लोगों का अपनी हंसी रोक पाना लगभग नामुमकिन हो गया है। चलिए आपको भी दिखाते हैं क्या है इस वायरल हो रहे वीडियो में…
क्या है वायरल हो रहे वीडियो में…
सोशल मीडिया पर बंदर का वीडियो 2 भागों में रिलीज किया गया है। बंदर एक छात्रों से भरी कक्षा में नजर आ रहा है। वीडियो में बंदर और बच्चों के बीच की मस्ती ही इस पूरे वीडियो के वायरल होने के पीछे वजह है। इंस्टाग्राम पर 2 रील के माध्यम से शेयर किए गए इस वीडियो के पहले रील में देखा जा सकता है कि एक बंदर क्लास में घुस आता है। बंदर थोड़ा आगे आकर एक मेज पर आराम से बैठ जाता है। बंदर के चारों और बच्चे नजर आ रहे हैं। बच्चों ने कैजुअल कपड़े पहने हुए हैं ऐसे में समझा जा सकता है कि वीडियो किसी कोचिंग क्लास में बनाया गया है।
View this post on Instagram
क्या है पहले रील में…
पहले वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्र बंदर को बोतल खोलने का तरीका सीखा रहे हैं। जैसे ही बंदर मेज पर रखी बोतल पकड़ता है तो जिस बच्चे की वो बोतल होती है वो उससे छीन लेता है। जब पास में खड़ा दूसरा बच्चा उससे कहता है कि “भाई देदे भाई”। तो वहां मौजूद सभी छात्र हंसने लगते हैं।
View this post on Instagram
दूसरा वीडियो तो और भी है खास
दूसरे रील में प्यासे बंदर को बोतल खोलने का कोशिश करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में देखा जा सकता है आखिर में छात्र उसे बोतल खोलना सिखा ही देते हैं। बंदर भी बच्चों के सिखाने पर अपनी बुद्धिमानी का परिचय देता है और बोतल का ढक्कन खोल लेता है। बंदर जैसे ही बोतल का ढक्कन खोलता है वहां मौजूद सभी छात्र इसे देखकर खुश हो जाते हैं और बंदर को शाबाशी देते हुए तालियां बजाते हैं।