
वाह…कमाल हो गया…क्या बहाना लगाया बरखुरदार ने…पुलिसवालों के होश के परखच्चे तक उड़ गए…मतलब आप अभिव्यक्ति की आजादी क नाम कुछ भी बोलेंगे….बरखुरदार… बहानों का भी अपना एक दायरा होता है, लेकिन आपने तो तमाम बहानों के दायरों की ऐसी धज्जियां उड़ाई कि अब तो बहाना भी बहाना मारने से गुरेज किया करेंगी। जी हां…बिल्कुल….अब आप यह सब पढ़कर परेशान हो रहे होंगे कि आखिर यह पूरी भूमिका किस मसले के संदर्भ में गढ़ी जा रही है। आखिर क्या कहने की कोशिश की जा रही है। तो यह पूरा मसला इंदौर का है, जहां एक शख्स की माशूका ने परीक्षा पास कर ली, तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। लिहाजा अपनी खुशी का इजहार करने के लिए अपने दोस्तों संग पार्टी करने चला गया। पार्टी तक तो बात ठीक थी। किसी को आपत्ति नहीं थी और होनी भी नहीं चाहिए। लेकिन पार्टी में अक्सर जो होता है, वही यहां पर भी हुआ, जिसका नतीजा यह हुआ कि अपनी प्रेमिका के प्रति समर्पित इस प्रेमी को लेने के देने के पड़ गए। हालात ऐसे हो गए कि इसे पुलिसवालों के हाथ पैर जोड़ने पड़ गए। मतलब आप यह समझ लीजिए कि गजब की बेइज्जती हो गई बेचारे प्रेमी की। अपनी प्रेमिका के लिए जान हथेली पर रखने वाला प्रेमी को आखिर क्यों पुलिस वाले के सामने लगा गिड़गिड़ाने। जानने के लिए पढ़िए हमारी यह खास रिपोर्ट
तो जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि इस शख्स ने अपनी प्रेमिका द्वारा परीक्षा पास करने की खुशी में पार्टी का आयोजन किया था।जिसमें इसने मदिरा पान का सेवन कर लिया। अब आपको तो पता ही होगा कि भारतीय कानून के मुताबिक मदिरा पान का सेवन करके वाहन चालक की भूमिका निभाना कानूनन जूर्म है। लेकिन अपनी प्रेमिका के समक्ष अपनी हिरोपंति दिखाने में मशगूल इस शख्स को भला कहां कानन की धाराओं का लिहाज था, लिहाजा अपने हलक के नीचे मदिरा का सैलाब बहाकर इस शख्स ने चलाई 100 की स्पीड में गाड़ी चलाई, लेकिन कालिदास जी का एक कथन तो आपको याद ही होगा न, कि विनाश काले विपरीत बुद्धि, जी हां… सो की रफ्तार में गाड़ी चलाने में मशगूल इस शख्स पर रास्ते में तैनात पुलिसकर्मियों ने धावा बोल दिया। और कहा कि चलिए पहले आप जांच करवाइए कि आपने शराब का सेवन किया है की नहीं।
‘मेरी GF ने Exam पास की है इसलिए कर रहे थे Party’
इंदौर में शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़े गए युवक की अजीबोग़रीब सफाई #NewYear2022 #Indore #ViralVideo pic.twitter.com/EotAIbSLzO
— News24 MP-CG (@News24_MPCG) January 1, 2022
ये शख्स पुलिसवासे वाले से गुहार लगाता रहा है कि हमें छोड़ दीजिए, हमने शराब नहीं पी है। पुलिसवालों ने कहा कि अगर आपने शराब का सेवन नहीं किया तो हमें आपको छोड़ने में कोई गुरेज नहीं है। लेकिन ये शख्स जांच कराने से डर रहा था। आसपास के पुलिसकर्मी इस पूरे वाकये का वीडियो बनाने में मशगूल थे। ये शख्स उन लोगों से गुहार लगा रहा था कि वीडियो न बनाए जाए। लेकिन इस शख्स की गुहार को नजरअंदाज करते हुए पुलिसकर्मी इसका वीडियो बनाने में मशगूल रहे। इस बीच कई बार उस शख्स ने पुलिसवालों के पैर भी पकड़े ,लेकिन अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान रहे पुसिलकर्मियों ने उसकी क नहीं सुनी। लिहाजा उस शख्स की जांच की गई, तो जो सच सामने आया, वो काफी हैरान करने वाला था, उस शख्स काफी ज्यादा शराब पी रखी थी।
लिहाजा इस सख्स ने पुलिसकर्मियों से बहाना लगाया कि मुझे छोड़ दिया जाए कि क्योंकि मेरी गर्लफ्रेंड ने परीक्षा पास कर ली, जिसे ध्यान में रखते हुए मैंने थोड़ी सी पी ली थी। बता दें कि अभी इस पूरे मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिस पर लोग अलग- अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन आपका इस पूरे मसले पर क्या कुछ कहना है। हमें कमेंट करके बताना मत भूलिएगा।