newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maharashtra Crime: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में एक ही परिवार के 5 लोगों को मौत के घाट उतारने का सनसनीखेज मामला आया सामने, 2 महिलाएं गिरफ्तार

Maharashtra Crime: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले से एक दिल दहला देने वाला वाक्या सामने आया है, जहां फ़ूड पॉइजनिंग के जरिए एक सामूहिक हत्याकांड को अंजाम दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार एक परिवार की दो बहुओं ने अपने ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर डाली है।

नई दिल्ली। दहेज़ लेना और देना दोनों ही गैरकानूनी है और अपराध की श्रेणी में आता है। लेकिन इसके बावजूद हमारे समाज में दहेज़ लेने हुए देनेवाले दिख जाएंगे। दहेज़ का ये गोरखधंधा बादस्तूर सदियों से जारी है। शादी के बाद भी औरतों को उनके ससुराल में दहेज़ के लिए प्रताड़ित किया जाता है। लेकिन कभी-कभी प्रताड़ना और अवहेलना का बोझ इतना ज्यादा हो जाता है कि इंसान सही और गलत का फ़र्क़ ही भूल जाता है। वो कुछ ऐसा कर जाता है जिसके लिए उम्र भर का पछतावा भी शायद उसे कम पड़े। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली से भी दो बहुओं की एक ऐसी ही कहानी सामने आई है, जहां इनका अपराध पर गया इनपर हुए जुल्म पर भारी। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला!

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले से एक दिल दहला देने वाला वाक्या सामने आया है, जहां फ़ूड पॉइजनिंग के जरिए एक सामूहिक हत्याकांड को अंजाम दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार एक परिवार की दो बहुओं ने अपने ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर डाली है। बताया जाता है कि 2 बहुओं ने मिलकर 20 दिन में घर के 5 सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया। दोनों ही बहुएं बड़ी सफाई से सभी के खाने पीने में जहर मिला कर दिया करती थी। इस सनसनीखेज घटना में, परिवार की इन दो महिला सदस्यों ने भारी धातु आधारित जहर देकर अपने ही परिवार के बाकी 5 लोगों की हत्या कर दी।

20 दिनों की अवधि में दस्त, उल्टी, शरीर में दर्द और कार्डियो श्वसन विफलता के लक्षणों के साथ परिवार के 5 लोगों की मृत्यु हो गई। परिवार के पांच सदस्यों में से 3 की मौत नागपुर के अस्पताल में वहीं 2 की मौत चंद्रपुर में हुई। शुरुआत में सभी मौतों को फ़ूड पॉइजनिंग बताने की कोशिश की गई।

लेकिन मौत की संदिग्ध प्रकृति को देखते हुए गढ़चिरौली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच शुरू की और इस मामले में दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आगे की जांच जारी है। अन्य आरोपियों के शामिल होने की संभावना की भी जांच की जा रही है। पुलिस जांच में हत्या का मुख्य कारण जो अभी तक निकलकर सामने आया है, वो मुख्य रूप से पति समेत ससुराल वालों द्वारा मानसिक प्रताड़ना और पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद है।

जानिए पुलिस ने क्या कहा!

पुलिस ने कहा, “पिछले कुछ दिनों में गढ़चिरौली जिले के अहेरी तहसील के ग्राम महगाओ में, शंकर पीरू कुम्भारे, अपने परिवार के चार सदस्यों के साथ अचानक बीमार पड़ गए और 20 दिनों के भीतर उनकी मौत हो गई।” गढ़चिरौली एसपी, नीलोत्पल ने कहा, “सबसे पहले, 20 सितम्बर, 2023 को, शंकर कुम्भारे और उनकी पत्नी, विजया कुम्भारे को अहेरी को उनके स्वास्थ्य में अचानक गिरावट के बाद एक अस्पताल में ट्रांसफर किया गया था। बाद में उन्हें इलाज के लिए नागपुर के एक प्रतिष्ठित अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया। दुर्भाग्य से, उचित इलाज की कमी के कारण, शंकर कुम्भारे का 26 सितम्बर, 2023 को निधन हो गया, उसके बाद 27 सितम्बर को उनकी पत्नी विजया कुम्भारे का निधन हो गया।“

उन्होंने कहा कि अभी भी इस सदमे से उबरने के दौरान, कुम्भारे की बेटी, कोमल दहागावकर और उनके बेटे, रोशन कुम्भारे, जो गदाहेरी में रहते थे, साथ ही उनकी बेटी आनंदा को अस्पताल में विभिन्न चिकित्सा सुविधाओं के साथ भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा, “उनकी स्थिति बिना किसी सुधार के दिन-ब-दिन बिगड़ती गई। बाद में, कोमल की 8 अक्टूबर को, आनंदा की 14 अक्टूबर को और रोशन कुम्भारे की 15 अक्टूबर को मौत हो गई।” पुलिस ने कहा कि मृतक परिवार के सदस्यों के अलावा, कुम्भारे के सबसे बड़े बेटे और ड्राइवर सहित अन्य तीन लोगों को जहर दिया गया, जो शंकर और विजया को इलाज के लिए अस्पताल ले गए। पुलिस ने कहा, “उनकी हालत अभी स्थिर है।”