देश
Snake in Mid Day Meal: बंगाल में स्कूल के मिड डे डील मिला सांप, कई बच्चे बीमार, मचा बवाल
Snake in Mid Day Meal: बताया जा रहा है कि मामला सोमवार का है, जहां मिड डे मील के लिए बनाए जाने वाले बर्तन में सांप पाया गया। इसकी जानकारी मिलने के बाद छात्रों के परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। साथ ही अभिवावकों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ अपना रोष भी प्रकट किया और नारेबाजी भी की।
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बीरभूम (Birbhum) जिले से चौंका देने वाली घटना सामने आया है। जिसको लेकर पश्चिम बंगाल की ममता सरकार फिर से विवादों में घिर गई है। दरअसल बीरभूम के मयूरेश्वर प्रखंड के एक प्राथमिक स्कूल में दिए जाने वाले मिड डे मील में सांप मिलने से सनसनी मच गई। इतना ही नहीं मिड डे मील का खाना खाने से करीब 30 छात्र बीमार पड़ गए। हैरान करने वाली बात ये है कि इस बात का खुलासा मिड डे डील का खाना बनाने वाले स्टॉफ ने की। उसने बताया कि जिस बर्तन में खाना रखा गया था उसमें एक मारा हुआ सांप पाया गया था। वहीं खाना खाने के बाद छात्र बीमार हो गए। इसके बाद बीमार छात्रों को रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज में एडमिट भी करना पड़ा। राहत वाली बात ये है कि सभी बच्चे ठीक है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई।
बताया जा रहा है कि मामला सोमवार का है, जहां मिड डे मील का खान रखने वाले बर्तन में मरा सांप पाया गया। वहीं दोपहर का भोजन परोसा गया और फिर खाना खाने के बाद अचानक बच्चों की सेहत बिगड़ने लगी। इसके बाद छात्र उल्टियां करने लगे। इसकी जानकारी मिलने के बाद छात्रों के परिजनों ने स्कूल के बाहर जमकर हंगामा काटा। साथ ही अभिवावकों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ अपना रोष भी प्रकट किया और नारेबाजी भी की।
परिजनों ने स्कूल के प्रधानाध्यापक की कार में तोड़फोड़ भी की। इसके अलावा प्रधानाध्यापक काफी देर तक स्कूल में बंद भी रखा। हालांकि मयूरेश्वर थाने की पुलिस ने किसी तरह से उन्हें समझते हुए प्रधानाध्यापक को छुड़वाया। एक छात्रा की मां रीना दास ने कहा, ”लड़की ने घर आकर शाखा पर सांप होने के बारे में बताया। उसके बाद मैं स्कूल गया और बाल्टी में एक बड़ा जहरीला सांप देखा।”
State of West Bengal A whole snake in the mid-day meal of p.s Mayureshwar Mandalpur Primary School in Birbhum.
Many children are sick after eating this cooked food.
Who is responsible for this ?? @MajiDevDutta @jdhankhar1 @rashtrapatibhvn @SuvenduWB @anjanaomkashyap @aajtak pic.twitter.com/RyBJBJKvl0— Rajesh Dutta (@RajeshD35635873) January 9, 2023
In Birbhum, West Bengal, a snake was found in the pulse of the mid-day meal, until the snake was seen, the children had eaten food, due to which the health of 20 children deteriorated. @asliarpita @AnupSaha_BJP @RajuBistaBJP @DrSukantaBJP @ujjwalpareek @BJP4Bengal pic.twitter.com/2tauTAgqBD
— Abhimanyu Verma (@Bittuverma7) January 10, 2023