Connect with us

देश

अभाविप की शोभा यात्रा में विभिन्न प्रदेशों की परम्पराओं तथा वेशभूषा के संगम का अद्भुत दृश्य दिखा

शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह शहर के नागरिकों, विभिन्न समूहों, व्यापार मंडल तथा सांस्कृतिक व सामाजिक संगठनों द्वारा पुष्पवर्षा कर अधिवेशन में भाग ले रहे देशभर के विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया। शोभायात्रा का स्वागत रास्ते में स्थान-स्थान पर गाजे बाजे, पारंपरिक नृत्य, मिष्टान्न वितरण कर हुआ।

Published

नई दिल्ली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जयपुर में चल रहे राष्ट्रीय अधिवेशन में आज भव्य शोभायात्रा अग्रवाल महाविद्यालय से सिटी चारदीवारी होते हुए अल्बर्ट हॉल पहुंची। इस शोभायात्रा में भारत के सभी प्रदेशों से आए प्रतिनिधियों ने अपनी पारंपरिक वेशभूषा पहनी हुई थी, शोभायात्रा के दौरान भारत के अलग-अलग भाषाओं में देशभक्ति के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।

‘भारत माता की जय’,’महाराणा प्रताप की जय’ ,’कश्मीर हो या कन्याकुमारी भारत माता एक हमारी’,’परिषद का क्या संदेश-सुंदर सुहाना भारत देश’ जैसे नारे लगाते हुए सैकड़ों छात्रों की शोभायात्रा में ‘विविधता में एकता’ की सुंदर छटा देखते ही बनी‌‌।

शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह शहर के नागरिकों, विभिन्न समूहों, व्यापार मंडल तथा सांस्कृतिक व सामाजिक संगठनों द्वारा पुष्पवर्षा कर अधिवेशन में भाग ले रहे देशभर के विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया। शोभायात्रा का स्वागत रास्ते में स्थान-स्थान पर गाजे बाजे, पारंपरिक नृत्य, मिष्टान्न वितरण कर हुआ।

अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि,” आज की शोभायात्रा में अभाविप का अखिल भारतीय स्वरूप समाज के सामने दिखा। अभाविप की शोभायात्रा को सफल बनाने के लिए जयपुर का हार्दिक धन्यवाद। शोभायात्रा के माध्यम से भारत के एकात्मवादी रूप का अद्भुत दृश्य प्रस्तुत हुआ।‌ अभाविप की यह शोभायात्रा देश को एकता, समरसता तथा बंधुत्व भाव का संदेश देती है।”

Advertisement
Advertisement
muslim and basavraj bommai
देश

Karnataka Muslim Reservation: कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी का बड़ा दांव, मुस्लिमों का 4 फीसदी आरक्षण खत्म कर दो समुदायों को दिया

RAHUL GANDHI 45
देश

Rahul Gandhi Eats Pizza: सांसदी जाने पर भी राहुल गांधी बेफिक्र, कांग्रेस की बैठक में नहीं गए, देर रात पिज्जा खाते दिखे!

Navratri Puja 4th Day
ज्योतिष

Navratri Puja 4th Day: नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा की होगी पूजा, अपनी हल्की सी मुस्कान से की थी माता ने सृष्टि की रचना

बिजनेस

7th Pay Commission Latest Updates: मोदी सरकार का केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में की 4% की बढ़ोतरी, जानें किसे मिलेगा फायदा?

देश

Congress: राहुल पर एक्शन के बाद कांग्रेस की हुई बैठक, संसद से लेकर सड़क तक करेगी मोदी सरकार की घेराबंदी, तैयार किया ये मास्टर प्लान

Advertisement