![Golden Temple: स्वर्ण मंदिर में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अपमान के आरोप में एक युवक को पकड़ा, लोगों ने पीट-पीट कर मार डाला](https://hindi.newsroompost.com/wp-content/uploads/2021/12/golden-tample.jpg)
नई दिल्ली। अमृतसर में मौजूद स्वर्ण मंदिर में एक युवक ने शनिवार को गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की कोशिश की। हालांकि युवक को सेवादारों ने पहले ही काबू कर लिया था। पीतल के जंगला को कूदकर युवक उस दिशा में भागने की कोशिश कर रहा था जहां पर पवित्र श्री गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश है और संगत माथा टेकती है। इतना ही नहीं, ख़बरों के अनुसार युवक ने वहां पर रखी तलवार भी उठा ली थी। इसके बाद कुछ और कर पाटा इससे पहले वहां मौजूद सेवादारों ने युवक को पकड़ लिया और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) को सौंप दिया।
हालांकि कुछ देर बाद SGPC पदाधिकारियों ने बताया कि मंदिर में मौजूद लोगों ने ही आरोपी युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। जिस युवक पर पवित्र श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अपमान का आरोप लगा है वो उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है। वहीं अब पुलिस और एसजीपीएस अब इस बात की जानकारी जुटाने में लगी है कि वह शख्स कौन था और उसका मकसद किया था।
Alleged attempt of sacrilege reported inside sanctum sanctorum of Darbar Sahib (Golden Temple) Today evening. Person caught. More details awaited.@iepunjab @IndianExpress pic.twitter.com/I004bYqxSR
— Kamaldeep Singh ਬਰਾੜ (@kamalsinghbrar) December 18, 2021
कई लोगों को कहना है कि युवक सचखंड साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के आगे सुरक्षा के तौर पर बना जंगला पार कर वहां रखी तलवार उठाने की कोशिश कर रहा था। वहीं कुछ लोगों का ये भी कहना है कि युवक वहां पर फूल उठाने की कोशिश कर रहा था। हालांकि इसके बाद लोगों ने उसे पकड़ लिया और एसजीपीएस को सौंप दिया।
Person taken in custody for alleged attempt of sacrilege at Darbar Sahib (Golden Temple) is dead. He was taken into custody by @SGPC staff. He was first taken to SGPC headquarters. Later his dead body was placed outside SGPC office main gate.@iepunjab @IndianExpress pic.twitter.com/7tyMm7vc2T
— Kamaldeep Singh ਬਰਾੜ (@kamalsinghbrar) December 18, 2021
हालांकि युवक की हरकत से नाराज लोगों ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला। हालांकि अब तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। वह करीब 20 वर्ष का बताया जा रहा है। कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें युवक जमीन पर मरणासन्न अवस्था में पड़ा हुआ दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया पर इस घटना के दो वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में वो गरंथ तक पहुंचता दिखाई दे रहा है दूसरे वीडियो में वो मरणासन्न स्थिति में दिखाई दे रहा है।