नई दिल्ली। महाराष्ट्र (Maharashtra) की उद्धव ठाकरे सरकार में पर्यटन एवं पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) ने ट्विटर प्रोफाइल से ‘महाराष्ट्र सरकार में मंत्री’ की बात को हटा लिया है। जिसके बाद अब अटकलें लगने लगी हैं कि आदित्य ठाकरे सरकार से इस्तीफा देने वाले हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह केस (Sushant Singh Case) में आदित्य ठाकरे का नाम खूब उछाला जा रहा है। सोशल मीडिया पर रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और आदित्य ठाकरे के कनेक्शन की बात कही जा रही है।
दरअसल सुशांत सिंह राजपूत केस में आदित्य ठाकरे का नाम खूब चर्चा में बना हुआ है। हालांकि, रिया चक्रवर्ती ने सारे आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है। रिया के मुताबिक वो आदित्य ठाकरे को नहीं जानती हैं। इसी बीच महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने अपने ट्विटर प्रोफाइल को एडिट करके ‘महाराष्ट्र सरकार में मंत्री’ की बात को हटा दिया है।
आदित्य ठाकरे का अभी जो ट्विटर बायो है, उसमें उन्हें युवा सेना का अध्यक्ष, मुंबई डिस्ट्रिक्ट फुटबाल एसोसिएशन का अध्यक्ष बताया गया है। बीते दिनों अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि के भूमिपूजन के बाद शिवसेना ने मुंबई में जगह जगह होर्डिंग लगाए थे। इन होर्डिंग्स में भी आदित्य ठाकरे की तस्वीर गायब थी, जिसे लेकर महाराष्ट्र के राजनीतिक हलकों में काफी चर्चा रही थी।
वहीं सुशांत सिंह केस की बात करें तो इसमें आदित्य ठाकरे का नाम भी चर्चा में बना हुआ है। सोशल मीडिया पर आदित्य ठाकरे को लेकर तमाम पोस्ट किए जा रहे हैं।