नई दिल्ली। आबकारी मामले में फंसे दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को जेल भेजने पर आम आदमी पार्टी (आप) ने केंद्र की मोदी सरकार को घेरे में लिया है। आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने आशंका जताई कि बीजेपी सिसोदिया की हत्या करा सकती है। उन्होंने कहा कि सिसोदिया को जेल भेजने के पीछे बड़ा षड़यंत्र है। होली के दिन प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया को उन्हें किसी षड्यंत्र के तहत तिहाड़ के जेल नंबर एक में रखा गया है। जबकि ऐसे फर्स्ट ट्रायल वालों को इस जेल में नहीं रखा जाता। उन्होंने कहा कि जेल नंबर एक में खतरनाक और हिंसक अपराधी बंद हैं। उन्होंने कहा कि कई इतने खूखार अपराधियों के बीच मनीष सिसोदिया को रखा गया है। ये कैदी छोटे से इशारे पर भी किसी की हत्या करने में गुरेज नहीं करेंगे।
आपको बता दें कि इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि वह बीजेपी के राजनीति प्रतिद्वंद्वी हैं, लेकिन क्या राजनीति में इस तरह की दुश्मनी होती है। उन्होंने आगे कहा, ‘आप हमें दिल्ली में नहीं हरा पाए, एमसीडी में नहीं हरा पाए तो क्या इस हार का बदला इस तरह से लेंगे। पीएम मोदी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले में क्यों प्रधानमंत्री चुप्पी साधे बैठे है। उन्होंने कहा कि आप को राजनीतिक रूप से नुकसान आप नहीं पहुंचा पा रहे हैं तो जेल में भेज दिया और अब हमारे नेताओं की हत्या के लिए इस तरह का षड़यंत्र रचने के प्रयास में जुटे हुए हैं।
AAP को राजनीतिक नुक़सान नहीं पहुंचा पा रहे, अब आप हमारे शीर्ष नेताओं की हत्या करने पर उतारू हैं?
MCD में हार का बदला प्रधानमंत्री ऐसे लेंगे?
मनीष जी Vipassana Cell में रहेंगे, Court के Order के बावजूद उन्हें Hardened Criminals के साथ क्यों रखा गया है?pic.twitter.com/q4dXcKkgmh
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) March 8, 2023
इसके अलावा बीजेपी नेता हरीश खुराना ने कहा-यह किस तरह का आरोप है। यह आपकी सोच को दिखाता है। हमारे मत अलग हो सकते हैं लेकिन आप इस तरह की बात सोच सकते हैं, हम नहीं। सबको मालूम है कि तिहाड़ जेल दिल्ली सरकार के तहत आता है। हम सबने देखा है कि वहां किस तरह सत्येंद्र जैन रिसॉर्ट की तरह मजे ले रहे हैं। इस तरह का आरोप लगाने से पहले आपको सोचना चाहिए। कोर्ट के फैसले का सम्मान करने की जरूरत है।