newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab: बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे AAP नेता बुद्धराम को करना पड़ा लोगों के आक्रोश का सामना, देखिए वीडियो

गांव के लोगों ने दोनों पर अपना रोष जाहिर करके उन्हें वहां से लौटा दिया। दरअसल, गांववालों ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद आज तक आप के किसी भी नेता ने हमारी सुध लेने की जहमत नहीं उठाई। यह सिर्फ और सिर्फ चुनाव के समय ही हमारी सुध लेना जरूरी समझते हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए हम नहीं चाहते हैं कि यह हमारे पास आए।

नई दिल्ली। भारी बारिश बाढ़ का रूख अख्तियार करके बरस रही है, जिससे स्थानीय बाशिंदों को बेशुमार दुश्वारियों से जूझना पड़ रहा है। आलम यह है कि भारी बारिश की वजह से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। दिल्ली से लेकर पंजाब तक भारी बारिश ने कोहराम मचाया हुआ है। इस बारिश ने पहाड़ी राज्य हिमाचल और उत्तराखंड में भी तबाही मचा दी है। सरकार की तरफ से राहत बचाव की दिशा में तमाम प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन इन प्रयासों की तासीर जमीन पर देखने को नहीं मिल रही है, जिसे लेकर लोगों में शासन के खिलाफ रोष भी देखने को मिल रहा है।

कुछ ऐसा ही रोष पंजाब के मनसा में बीरेवाला गांव में देखने को मिला, जब आम आदमी पार्टी के नवनियुक्ति कार्यकारी अध्य़क्ष बुध राम और कैबिनेट मंत्री मीत हेयर बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे। बता दें कि बाढ़ प्रभावित गांवों में मौजूदा स्थिति का जायजा लेने पहुंचे बुध राम और कैबिनेट मंत्री मीत हेयर को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा था। गांव के लोगों ने दोनों पर अपना रोष जाहिर करके उन्हें वहां से लौटा दिया। दरअसल, गांववालों ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद आज तक आप के किसी भी नेता ने हमारी सुध लेने की जहमत नहीं उठाई। यह सिर्फ और सिर्फ चुनाव के समय ही हमारी सुध लेना जरूरी समझते हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए हम नहीं चाहते हैं कि यह हमारे पास आए।

बता दें कि दोनों आप नेताओं को स्थानीय लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, मान सरकार दावा कर रही है कि वह बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों को हर मुमकिन मदद पहुंचाने की कोशिश कर रही है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में इस दिशा में सरकार की ओर से क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।