
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के गुजरात अध्यक्ष गोपाल इटालिया का एक और विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस बार गोपाल इटालिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा के लिए अपशब्द कहे है। जिसके बाद एक बार फिर से वो मुश्किल में फंस गए है। ज्ञात हो कि पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी करने वाले गोपाल इटालिया को गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया था। हालांकि कुछ देर बाद उन्हें छोड़ दिया था। लेकिन पुलिस हिरासत से छूटते ही गोपाल इटालिया ने पीएम मोदी की मां हीरा बा के लिए अपशब्द कह डाले। इसका वीडियो भाजपा के कई नेताओं ने अपने ट्विटर हैंडल से साझा किया है। वहीं पीएम मोदी की मां का अपमान करने पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आप नेता गोपाल इटालिया पर भड़क गई। स्मृति ईरानी ने पीएम मोदी की मां के लिए अपशब्द कहने पर गोपाल इटालिया और अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लिया।
Gopal Italia, AAP’s Gujarat President, close aide of Kejriwal, is a serial offender, who treats women with contempt and sexist disregard. After constantly referring to women with the “C” word, offending those who go to katha and mandir, now calls PM’s aged mother “nautanki baaz”. pic.twitter.com/mQcyYz5C9L
— Amit Malviya (@amitmalviya) October 13, 2022
स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि, मैं अरविंद केजरीवाल से दो शब्द कहना चाहती हूं। राजनीतिक हार गुजरात में आम आदमी पार्टी का यही भविष्य आगामी चुनाव में होने वाला है। आपने प्रधानसेवक की मां का अपमान नहीं किया। आपने गुजरात की एक सौ वर्षीय महिला का अपमान मात्र इसलिए किया। क्योंकि उनका बेटा राजनीतिक मंशाओं को पूर्ण नहीं होने दे रहा है। आगे उन्होंने गुजरात चुनाव में आम आदमी पार्टी ध्वस्त होगी। ये संकल्प गुजरात और गुजरातियों का है।
With blessings of Arvind Kejriwal, AAP leadership in Gujarat maliciously attacked PM’s 100-yr-old mother. That Kejriwal could fall to new lows isn’t surprising…Her only crime-she gave birth to Narendra Modi. Your leaders &workers seek to punish&abuse her: Union Min Smriti Irani pic.twitter.com/oaoYXZZF1W
— ANI (@ANI) October 14, 2022
इससे पहले केंद्रीय मंत्री ईरानी ने केजरीवाल के नेता गोपाल इटालिया का वीडियो साझा करते हुए उनकी क्लास लगाई थी। बता दें कि गोपाल इटालिया वीडियो में कह रहे है कि, ”इस नीच नरेंद्र मोदी की सभा का खर्च क्यों नहीं मांगते है आप? नीच किस्म का आदमी उसका खर्चा मांगों और हीरा बा आकर नाटक करती है हमें बोलने में भी शर्म आती है। इतनी बड़ी उम्र की व्यक्ति के लिए लेकिन वो लोग नहीं शर्माते। 70 साल का मोदी होने को आया है। हीरा बा खुद 100 पार पहुंच रही है।”
Arvind Kejriwal, gutter mouth Gopal Italia now abuses Hira Ba with your blessings. I profer no outrage, I don’t want to show how indignant Gujaratis are but know this you have been judged & your party shall be decimated electorally in Gujarat. Now the people will deliver justice. pic.twitter.com/Ljh9R1DamD
— Smriti Z Irani (@smritiirani) October 13, 2022