नई दिल्ली। दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान की गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है। इसमें वो एक पत्रकार के साथ बदसलूकी करते हुए उसको पीटने की धमकी दे रहे हैं। पत्रकार का कुसूर सिर्फ इतना था कि उसने आप विधायक से उनके बेटे के द्वारा पुलिस को धौंस देने के मामले में सवाल पूछ लिया। पत्रकार के सवाल से आप विधायक इस कदर नाराज हो गए कि पहले तो उन्होंने पत्रकार के साथ बहुत ही अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और फिर धीरे से उसके कान में कहा, इतना मारूंगा चला जा यहां से।
आप विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे ने दिल्ली पुलिस के साथ ‘तुझे पता है मेरा बाप कौन है’ किया। अब बारी है अरविंद केजरीवाल के विधायक की, जिसने रिपब्लिक के एक पत्रकार को धमकी दी। ‘इतना मारूंगा, यहां से चला जा,’ कहकर उसने रिपोर्टर को निशाना बनाया, जो उसके बेटे की बदसलूकी पर सही सवाल… pic.twitter.com/jNcgOYXW8T
— Amit Malviya (@amitmalviya) January 24, 2025
बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने अमानतुल्लाह खान का यह वीडियो अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर पोस्ट किया है। अमित मालवीय ने अमानतुल्लाह खान का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, पहले आप विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे ने दिल्ली पुलिस के साथ ‘तुझे पता है मेरा बाप कौन है’ किया। अब बारी है अरविंद केजरीवाल के विधायक की। दरअसल आज सुबह ही अमानतुल्लाह खान के बेटे अनस ने दिल्ली पुलिस पर अपने विधायक पिता का नाम लेकर धौंस जमाने की कोशिश की थी। विधायक का बेटा रॉन्ग साइड पर अपने दोस्त के साथ बुलेट पर जा रहा था। जब पुलिस ने उसे रोककर लाइसेंस और आईडी मांगी तो उसने कहा मैं विधायक का बेटा, मुझे इन सबकी जरूरत नहीं है।
इसके बाद उसने अपने पिता को फोन पर कहा कि एसएचओ ने मुझे रोक लिया है और बदमाशी कर रहे हैं। इसके बाद आप विधायक ने एसएचओ से तल्ख लहजे में बात की, मगर उनकी भी दाल नहीं गली। इसके बाद मौका देखकर विधायक का बेटा अपनी बुलेट वहीं छोड़कर फरार हो गया। आप विधायक के बेटे का पुलिस के साथ बदसलूकी का वीडियो भी वायरल हुआ था। एक टीवी का पत्रकार इसी बात को लेकर आप विधायक से सवाल करने लगा जिसके बाद आप विधायक भी गुंडागर्दी पर उतर आए।