newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

AAP MLA Amanatullah Khan’s Son Threatened The Police : आप विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे ने पुलिस को दिखाई धौंस, बाद में बाइक छोड़कर भागा

AAP MLA Amanatullah Khan’s Son Threatened The Police : दिल्ली पुलिस ने रॉन्ग साइड से आते हुए बुलेट बाइक पर सवार दो युवाओं को रोका। जब बाइक चला रहे युवक से पुलिस ने लाइसेंस और आईडी मांगी तो उसने कहा, मैं विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा हूं, मुझे इन सबकी जरूरत नहीं है। इस तरह से वो पुलिस के साथ बदतमीजी करने लगा। अपने पिता को फोन कर उसने पुलिस पर बदमाशी करने का आरोप भी लगाया।

नई दिल्ली। दिल्ली के ओखला विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे अनस ने पुलिस को धौंस दिखाते हुए रौब छाड़ा। हालांकि बाद में वो अपनी बाइक छोड़कर भाग गया। दिल्ली पुलिस ने रॉन्ग साइड से आते हुए बुलेट बाइक पर सवार दो युवाओं को रोका। जब बाइक चला रहे युवक से पुलिस ने लाइसेंस और आईडी मांगी तो उसने कहा, मैं विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा हूं, मुझे इन सबकी जरूरत नहीं है। इस तरह से वो पुलिस के साथ बदतमीजी करने लगा। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पुलिस के साथ अभद्रता करते हुए विधायक के बेटे ने उल्टा आरोप लगाया कि उसे इसलिए प्रताड़ित किया जा रहा है क्योंकि वो आप विधायक का बेटा है। युवक ने अपने विधायक पिता अमानतुल्लाह खान को फोन किया और एसएचओ से बात कराई। एसएसओ से बात करते हुए विधायक भी गुस्से में आ गए और उन्होंने कहा कि मुझे भी आकर गिरफ्तार कर लो। जब विधायक की बात का भी पुलिस पर कोई असर नहीं हुआ तो मौका पाकर विधायक का बेटा अनस अपने साथी के साथ अपनी बुलेट बाइक वहीं छोड़कर वहां से रफूचक्कर हो गया। पुलिस ने बिना लाइसेंस गाड़ी चलाने, बाइक में मॉडीफाइ साइलेंसर लगवाने के मामले में चालान करके बुलेट को मालखाने भिजवा दिया है।

आप विधायक के बेटे अनस की गुंडागर्दी की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी उसके खिलाफ नोएडा में एक मामले में एफआईआर दर्ज हो चुकी है। नोएडा में एक पेट्रोल पंप कर्मचारी के साथ अनस ने मारपीट की थी। इस मामले में विधायक अमानतुल्लाह खान पर भी पेट्रोल पंप कर्मी से मारपीट का आरोप लगा था। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद नोएडा पुलिस ने केस दर्ज किया था। जिसके बाद अनस कई दिनों तक फरार रहा था।