newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

AAP Protest : केजरीवाल की गिरफ्ताारी के खिलाफ आप का प्रदर्शन जारी, बीजेपी ने नैतिकता के आधार पर मांगा दिल्ली सीएम का इस्तीफा

AAP Protest : दिल्ली पुलिस द्वारा पीएम आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और प्रदर्शन में शामिल कई आप नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है। कई मेट्रो स्टेशनों को भी बंद कर दिया गया है।

नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आज आप नेता और कार्यकर्ता राजधानी में जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके बाद आप नेताओं की पीएम आवास का घेराव करने की भी प्लानिंग है। इसको लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट है। पीएम आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और प्रदर्शन में शामिल कई आप नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है। कई मेट्रो स्टेशनों को भी बंद कर दिया गया है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी की ओर से नैतिकता के आधार पर सीएम अरविंद केजरीवाल से इस्तीफा देने की मांग की गई है। प्रदर्शन के चलते जाम से बचने के लिए दिल्ली पुलिस की ओर से लोगों को एक एडवाइजरी भी जारी की गई है, जिसमें लोगों से कुछ रास्तों से बचकर जाने की अपील की गई है।

प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए डीएमआरसी ने तीन मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया है। पुलिस नई दिल्ली इलाके में लोगों के आईडी कार्ड चेक कर रही है ताकि कोई भी प्रदर्शनकारी पीएम आवास की तरफ न जा सके। डीसीपी देवेश महला का कहना है कि पहले से ही धारा 144 लागू कर दी गई है। किसी को भी यहां विरोध करने की अनुमति नहीं है। इसलिए हमने पर्याप्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए हैं, जो भी यहां विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, हम उन्हें हिरासत में ले रहे हैं। पटेल चौक मेट्रो स्टेशन से पंजाब सरकार के मंत्री और आप नेता हरजोत सिंह बैंस समेत कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया है।

इस बीच, दिल्ली बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि इतिहास में पहली मुख्यमंत्री है, जो पद पर रहते हुए सलाखों के पीछे है। नैतिकता के आधार पर उन्हें सीएम के पद से इस्तीफा देना चाहिए। अगर तेलंगाना के सीएम भी जेल गए तो पद से इस्तीफा दिया। वहीं, बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का कहना है कि आप के स्वास्थ्य मंत्री जो सीएम का आदेश बता रहे हैं वो फर्जी है। ये लेटरहेड का दुरुप्रयोग है। मैंने एलजी से इसकी शिकायत की है। ये दिल्ली शराब घोटाला से सभी का ध्यान भटकाने की कोशिश है।