newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

एबीवीपी ने प्रधानमंत्री मोदी के सामने रखीं 26 मांगें, कहा- गरीब छात्रों की फीस माफ हो

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 26 सूत्री ज्ञापन भेजा है और कहा है कि संकट की इस घड़ी में विद्यार्थियों की सभी मांगें पूरी करनी जरूरी है।

नई दिल्ली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 26 सूत्री ज्ञापन भेजा है और कहा है कि संकट की इस घड़ी में विद्यार्थियों की सभी मांगें पूरी करनी जरूरी है। एबीवीपी ने गरीब छात्रों की एक साल की पूरी फीस माफ करने और कोविड-19 से निपटने के उपायों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति में जगह देने की भी मांग की है।

ABVP
बीते 11-12 मई को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने डिजिटल सम्पर्क अभियान के माध्यम से देशभर में 868618 छात्रों से फोन पर बात कर उनसे मौजूदा परिस्थितियों के मद्देनजर सुझाव लिए थे। इन्हीं सुझावों को संकलित कर प्रधानमंत्री मोदी को भेजा गया है।
एबीवीपी ने अपने ज्ञापन में विभिन्न तरीकों से परीक्षा आयोजित कराने, महामारी काल में अन्तर्विश्वविद्यालयीन स्थानांतरण नीति लाने, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आयु और शैक्षिक योग्यता में छूट देने, विद्यार्थियों के लिए बीमा नीति, दूरस्थ शिक्षण माध्यम को बढ़ावा देने, छात्रों के लिए परामर्श केंद्र स्थापित करने, संस्थानों का डिजिटल आधुनिकीकरण, ऑनलाइन शिक्षा के नए विकल्प उपलब्ध कराने, कमजोर इंटरनेट कनेक्टिविटी वाले राज्यों में पाठ्यसामग्री डाक के माध्यम से उपलब्ध कराने सहित कई मांगें की है।


यह भी कहा है कि सार्वजनिक परिवहन उपलब्ध होने के बाद ही परीक्षा संचालित कराई जाए। छात्रों का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप, शोधार्थियों की शोधवृत्ति की समय सीमा को कुछ माह के लिए बढ़ाने की भी मांग की गई है।

एबीवीपी ने सभी विश्वविद्यालयों द्वारा नए अकादमिक सत्र के लिए कैलेंडर जारी करने, लिखित परीक्षाओं के बाद ही प्रयोगात्मक परीक्षाएं आयोजित करने, ऑनलाइन शोध प्रबंध जमा करने का विकल्प देने, विद्यार्थियों को सेवाभाव हेतु प्रेरित करने, विद्यार्थियों में कौशल विकास पर ध्यान देने, स्टार्ट अप्स के लिए सरल उपाय करने, शुल्क संबंधी समस्याएं सुलझाने, सामाजिक तथा आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों का एक वर्ष का शुल्क माफ करने, शिक्षकों की नई भर्तियां, इस वर्ष के छात्रावासों का शुल्क व मेस शुल्क अगले सत्र में समायोजित करने की भी मांग की है।


एबीवीपी की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी ने कहा, “कोरोना वायरस के कारण छात्रों की चिंताएं बढ़ीं हैं। हम छात्रों के साथ मिलकर सरकार से शिक्षा जगत की विभिन्न समस्याओं के समाधान की आशा करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी को चिकित्सा, कृषि तकनीक, मानविकी, विज्ञान, कॉमर्स आदि शिक्षा के सभी क्षेत्रों की समस्याओं तथा सुझावों से हमने अवगत कराया है। आशा है कि प्रधानमंत्री शीघ्र छात्रों के हितों में निर्णय लेंगे।”