
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम में टीन शेड गिर जाने के चलते एक श्रद्धालु की मौत हो गई जबकि 8 अन्य घायल बताए जा रहे हैं। घायल श्रद्धालुओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना सुबह करीब 7 बजे आरती के बाद की है। जानकारी के अनुसार बारिश से बचने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु टीन शेड के नीचे इकट्ठे थे। आरती खत्म होने के बाद अचानक टीन शेड नीचे आ गिरा। शेड में लगा लोहे का एंगल सीधे एक व्यक्ति के सिर पर लगा जिसके चलते मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया।
Chhatarpur, Madhya Pradesh: A tent collapse at Bageshwar Dham in Garha village killed one devotee and injured 3-4 others. The deceased, Shyamlal Kaushal from Ayodhya, was struck by a metal angle. His family members were injured and hospitalized. Police have initiated an… pic.twitter.com/0aEUbGs4JW
— IANS (@ians_india) July 3, 2025
मृतक का नाम श्यामलाल कौशल है, वो उत्तर प्रदेश के अयोध्या के रहने वाले थे। उनकी उम्र लगभग 50 साल के आसपास थी। श्यामलाल अपने परिवारीजनों के साथ बागेश्वर धाम दर्शन के लिए आए थे। उधर, इस घटना के बाद तत्काल पुलिस और प्रशासनकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर हालात को संभाला। जो भी घायल हुए उनको एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया। मामूली घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई जबकि गंभीर घायलों को भर्ती कर लिया गया है।
Chhatarpur, Madhya Pradesh: District Hospital Dr. Naresh Tripathi says, “The injured person was brought from Bageshwar Dham in a critical condition and has passed away. A post-mortem was conducted today. According to the police records, Shyamlal Kaushal died due to being crushed… https://t.co/4QshRvG1UL pic.twitter.com/AKqe1G17LT
— IANS (@ians_india) July 3, 2025
इस घटना को लेकर छतरपुर जिला अस्पताल के डॉ. नरेश त्रिपाठी ने बताया कि बागेश्वर धाम से मृत अवस्था में एक व्यक्ति को लाया गया था। पुलिस के मुताबिक टीन शेड गिरने के कारण उनकी मौत हुई थी। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल इस मामले में बागेश्वर धाम या वहां के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तरफ से इस घटना के संबंध में किसी प्रकार का कोई बयान जारी नहीं किया गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि शुक्रवार यानि कल 4 जुलाई को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जन्मदिन है, जिसके चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालु वहां पहुंच रहे हैं।