नई दिल्ली। हाथरस भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई है और कई घायलों का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस वीभत्स हादसे के कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए जिनको देखकर लोगों को दिल पसीज गया। इस भयानक हादसे के चलते न जाने कितने ही लोगों का घर उजड़ गया। वहीं, समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव ने इस भगदड़ के संबंध में बड़ा ही बेतुका बयान दिया है।
#WATCH इटावा, उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी सांसद राम गोपाल यादव ने हाथरस हादसे पर कहा, “… कई बार ऐसी स्थिति बन जाती है, ज़्यादा भीड़ हो जाती है। भोले बाबा से लोगों की आस्था इतनी थी जिस कारण से बड़े पैमाने पर भीड़ हुई… सरकार इसकी जांच कर रही है, यह हादसा है न कि कोई साजिश है,… pic.twitter.com/iSWskskfcw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2024
समाजवादी पार्टी के सांसद ने कहा कि यह एक हादसा है और हादसे तो होते ही रहते हैं। इससे पहली सबरीमाला में हो चुका है, जहां भी इस तरह के आयोजन होते हैं, ज्यादा भीड़ हो जाती है, वहां हादसा भी हो जाता है। सपा सांसद ने कहा कि भोले बाबा के प्रति लोगों की इतनी आस्था थी कि इतने बड़े पैमाने पर लोग वहां पहुंच गए। उन्होंने कहा यह हादसा है किसी तरह की कोई साजिश नहीं है, जैसा कि कुछ लोग कह रहे हैं।
आपको बता दें कि इस हादसे के जिम्मेदार माने जा रहे नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा के एक कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ उनकी फोटो वायरल हुई थी। इस फोटो को लेकर यूपी के मुख्मयंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल हाथरस में मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव पर निशाना साधा था। योगी ने कहा था कि सभी जानते हैं कि इन सज्जन (स्वयंभू भोले बाबा) की तस्वीरें किसके साथ हैं और उनके राजनीतिक संबंध किससे हैं। योगी ने कहा कि ऐसी दुखद और दर्दनाक घटनाओं में भी राजनीति करने की कुछ लोगों की प्रवृत्ति होती है। इन लोगों का स्वभाव ‘चोरी भी और सीनाज़ोरी भी’ वाला है। दूसरी तरफ बाबा ने कल एक चिट्ठी जारी कर अपनी सफाई पेश की थी। बाबा ने भगदड़ के लिए विरोधी अराजकतत्वों को जिम्मेदार ठहराया है।