
नई दिल्ली। संसद भवन में बुधवार को सुरक्षा में सेंध के मामले में सियासत गरम है। इस बारे में कांग्रेस का ताजा बयान आया है। कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि आम लोगों का गुस्सा अब संसद तक आ गया है। अधीर रंजन चौधरी ने ये भी कहा है कि संसद में जो कुछ भी हुआ, उसकी बड़ी वजह बेरोजगारी है। इससे पहले किसान संगठनों ने एलान किया था कि संसद की सुरक्षा भंग करने के आरोप में गिरफ्तार नीलम को रिहा न करने पर वो बड़ा प्रदर्शन करेंगे। दरअसल, संसद सुरक्षा भेदने की आरोपी नीलम पहले किसान आंदोलन में भी शामिल रही है। सुनिए अधीर रंजन का बयान।
#WATCH | Congress MP Adhir Ranjan Chowdhury on December 13 Parliament security breach incident
“Such a big incident has happened and till now there have been no statements from the PM and the Union Home Minister. There should be a discussion on this incident…” pic.twitter.com/H8T6Qm9wc4
— ANI (@ANI) December 14, 2023
आज अधीर रंजन चौधरी इस मामले को जनता का गुस्सा और बेरोजगारी का मसला बता रहे हैं। इसके साथ ही वो सांसदों को खतरा बताकर मोदी सरकार को घेर भी रहे हैं। अधीर रंजन चौधरी ने इस मामले में बुधवार को भी कहा था कि सांसदों को खतरा पैदा हो गया था। कांग्रेस सांसद ने इस मामले में मोदी सरकार को बीते कल भी घेरा था। खास बात ये है कि विपक्षी दलों ने संसद की सुरक्षा के मसले पर सरकार से जेपीसी बनाने की मांग की है। ऐसे में अधीर रंजन का बयान अब बीजेपी को कांग्रेस पर निशाना साधने का हथियार मुहैया करा सकती है। बीजेपी पहले ही इस मामले में बड़ी साजिश का अंदेशा जता रही है। अब अधीर रंजन के ताजा बयान से कांग्रेस के अन्य बड़े नेताओं को भी सवालों का सामना करना पड़ सकता है।
इस बीच, खबर ये भी है कि अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने संसद की सुरक्षा में सेंधमारी को निष्कासित टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा से जोड़ा है। नवनीत राणा ने कहा है कि संसद में जिन्होंने सुरक्षा को सेंध लगाई, वे महुआ मोइत्रा के लोग हैं। बता दें कि महुआ मोइत्रा की कुछ दिन पहले ही गंभीर आरोपों के कारण संसद सदस्यता रद्द हुई है। जिसे महुआ ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।